पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : सदर विधायक विजय खेमका ने पार्टी के कार्यकर्ता तथा बूथ सप्तऋषि से घर घर संपर्क कर जनता के नाम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का पत्र और केंद्र सरकार की एक साल की उपलब्धि से सम्बंधी पत्रक पहुँचाने का आह्वान किया है।
भट्ठा बड़ीहाट स्थित अटल सामुदायिक भवन में आयोजित भाजपा नगर मध्य भाग की बैठक में शक्तिकेन्द्र प्रभारी, सह प्रभारी तथा सेक्टर प्रभारी के बीच पार्टी के आगामी कार्यक्रम घर घर जनता संपर्क की योजना पर विस्तार से मंडल प्रभारी विजय मांझी ने प्रकाश डाला। नगर अध्यक्ष श्री राजेश चौरसिया ने मध्य भाग के 74 बूथों के टोला मोहल्ला के सभी घरों में 11 जून से 19 जून तक मोदी जी के पत्रक का सन्देश पहुँचाने की कार्य योजना सबों के सुझाव से बनाया। इस अवसर पर सदर विधायक खेमका ने कहा जनता के नाम प्रधानमंत्री जी के पत्र को पहुँचाने का शुभारम्भ कल 11 जून से मधुबनी प्रातः 8 से 10 बजे, भट्ठा बाजार 10-12 बजे, रानीपतरा 12-2 बजे, बीरपुर मंझेली 2- 4 बजे तथा खुश्कीबाग 5-7 बजे संध्या तक विधायक के साथ अलग अलग दो दो कार्यकर्ता पांच टोली के माध्यम से शुरू किया जाएगा। जनता तक हर घर मोदी जी की चिट्ठी को पहुँचाने का काम पूर्णिया विधानसभा के 60 हजार घरों तक भाजपा बूथ तक के कार्यकर्ता 9 दिनों में पूरा करेंगे। काफी स्थानों पर कार्यकर्ता के साथ विधायक भी उपस्थित रहेंगे। आज नगर पश्चिम में संगीता वर्मन, पूरब में चन्दन पासवान, ग्रामीण मंडल में बिरेन्द्र सिंह तथा डॉ0 मनोज साह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में चुनाव सेल के जिला संयोजक संजय मोहन प्रभाकर रामचंद्र सिन्हा सुनील सहनी रवि वर्मा मनोज सिंह अमित बबलू भाजपा नेत्री रीना मल्लिक तेजस्वी यादव काली प्रसाद मनोज सिंह संजय पटवा वार्ड पार्षद अशोक पासवान अमित कुमार रवि वर्मा श्रवण मंडल रंजेश सिंह पप्पू पासवान राखी देवी उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: