सहरसा, अजय कुमार: श्रीमद जगद्गुरु रामचंद्र आचार्य शिव शक्ति योग पीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आत्मानंद जी महाराज के अवतरण महोत्सव को लेकर उत्सव समिति ने साफ सफाई के लिए नगर निगम को 15 दिन पहले दिए गए आवेदन पर सुनवाई नहीं होते देख सुबह सभापति रेनू सिन्हा से मुलाकात किया। श्रीमती सिन्हा इस बात को सुनते ही नोटिस लेते तुरंत फोन से विभिन्न लोगों को निर्देश दिया। कुछ ही समय बाद स्वयं सहरसा कॉलेज मैदान में अर्ध निर्मित इनडोर स्टेडियम की सफाई करवाने के लिए सफाई कर्मी पहुंच गई।
समिति के लोगों ने उनको तहे दिल से धन्यवाद दिया। श्रीमती सिन्हा ने बताया कि साफ सफाई के अलावे नगर परिषद का कोई भी कार्य हो तो आप लोग हमें एक फोन कर दें। मैं तुरंत पूरा करवाने का प्रयास करूंगी। इस तरह के कार्यक्रम से सकारात्मक ऊर्जा का संचार, खासकर युवाओं में धार्मिक सामाजिक गतिविधि को समझने का मौका मिलेगा। मौके पर रत्नेश कुमार सिंह, ज्योति कुमार सिंह, सदाशिव, राजेश तिवारी बमबम, विप्लव रंजन, दीपक कुमार सिंह, अजीत कुमार, अन्नु सिंह आदि मौजूद थे।