जे.पी मिश्रा,पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पिछले दिनों जिला अभिभावक संघ द्वारा निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों के आर्थिक शोषण और अन्य शिकायतों को लेकर एक ज्ञापन जिला शिक्षा पदाधिकारी को सौंपा गया था ।जिसमें निजी विद्यालयों के मनमाने पूर्ण रवैये का जिक्र किया गया था ।इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुए दोनों पक्ष यानी जिला अभिभावक संघ एवं कुछ निजी विद्यालय प्रबंधन को अपनी अपनी बात रखने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया के कार्यालय में आगामी 8 जून को बुलाया गया है।
गौरतलब है कि जिला अभिभावक संघ पिछले कई दिनों से लॉकडॉउन अधिक दौरान का स्कूल फीस माफ करने तथा अन्य कई मांगों को लेकर संघर्षशील है ।अभिभावक संघ ने छात्र और अभिभावकों की परेशानी को दूर करने को लेकर उठाए गए इस कदम पर खुशी जाहिर करते हुए शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। अभिभावक संघ के तरफ से रोशन कुमार ,कृपाशंकर, आलोक कुमार सिन्हा, सोनी सिंह ,अमित कुमार, अभिषेक कुमार, ओमप्रकाश सिंह ,आलोक कुमार ,राजीव राय ,विजय पांडे, निर्भय कुमार मौजूद थे।