सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सोनवर्षा स्थित शिक्षा पब्लिक स्कूल में 2022-23 के शिक्षण सत्र के समाप्ति अवसर पर छात्र व छात्राओं के बीच रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया गया। साथ ही अव्वल आने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साहवर्धन किया गया।सोमवार को शिक्षा पब्लिक स्कूल के प्रिंसपल राजीव रंजन सिंह ने सभी मेघावी बच्चों को ट्रॉफी व अंकपत्र देकर सम्मानित किया।अपने अपने कक्षा के टॉपर दीपाली कुमारी, अमन कुमार, रियांसि प्रिय तथा सान्वी कुमारी को मौके पर मौजूद अतिथियों द्वारा प्रशस्ति-पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।मौके पर शिक्षक डी के झा,सुमित सिंह,सरिता सिंह,निरण झा,मीनू सिंह,अर्चना सिंह,गुड्डू सिंह,पिंटू झा,पंकज कुमार,ऋषिक्षा व चंदा सहित अभिभावक मौजूद थे।