पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : बनमनखी प्रखंड के मझुआ प्रेमराज पंचायत में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण से संबंधित चार व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने से क्षेत्र के लोग दहशत में है| जिनमें दो महिलाएं भी शामिल है 6 जून को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा स्थानीय पंचायत के कुल 37 व्यक्तियों का ब्लड सैंपल एकत्रित कर जांच के लिए ले जाया गया था | जिसमें अधिकांश व्यक्ति वार्ड संख्या 18 मझुआ पोखर टोला एवं आसपास के क्षेत्रों के थे|
जिसका रिपोर्ट आने पर मझुआ पोखर टोला के तीन व्यक्तियों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है इसके अतिरिक्त एक व्यक्ति वार्ड नंबर 7 अख्तियारपुर पूर्वी टोला का है जिनका रिपोर्ट की पॉजिटिव आया है | पॉजिटिव पाए पुरुषों का ट्रैवल हिस्ट्री रहा है जो कुछ दिन पूर्व क्रमश: हरियाणा एवं दिल्ली से लौटा था | इसके अतिरिक्त यहां पाए गए दो महिलाओं के रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बताया गया कि इन महिलाओं का कोई ट्रैबल हिस्ट्री नहीं है इनमें संक्रमन का फैलाव कम्युनिटी स्तर पर हुआ है स्थानीय लोगों ने बताया कि बाहर से आए इन व्यक्तियों को प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में न रख कर सीधे उसके घर भेज दिया गया था जहां ये गांव के कई व्यक्तियों के संपर्क में रहा है तथा कई व्यक्तियों के खेतों में भी काम किया है | इसके अतिरिक्त लोगों ने यह भी बताया कि यह व्यक्ति कई बार सरसी बाजार भी घूम आया है| रिपोर्ट में चार व्यक्तियों के पॉजिटिव पाए जाने से आसपास के लोग कोरोना संक्रमन के फैलाव के संभावित भय से दहशत में हैं मामले में अंचलाधिकारी बनमनखी अर्जुन विश्वास ने बताया कि जांच में पाए गए कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले किया जा रहा है तथा संबंधित गांव को भी व्यवस्था के तहत सील करने का कार्य किया जा रहा है |