सहरसा, अजय कुमार: जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड के उप प्रमुख व खजुराहा निवासी रुबी कुमारी ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर जान माल रक्षा की गुहार लगाई है। आवेदन में उप प्रमुख ने बताया है कि वर्ष 2016 ई से ही जनता कि सेवा में हूं कभी भी पंचायत से फोन आने के चलते रात दिन कभी भी जनता के बीच आना जाना लगा रहता है। इससे पूर्व में भी मेरे पति अश्वनी कुमार पर जानलेवा हमला किया जा चुका है।
गत 8 मार्च को मेरे गांव ग्राम खजुराहा में मेरे देवर शशि यादव और चचेरे ससुर अरविंद यादव पर कुख्यात अपराधी द्वारा जानलेवा हमला किया गया था। अभी के समय में मेरे देवर व ससुर इलाज रत हैं।उप प्रमुख ने जिला अधिकारी को सूचित कर कहा है प्रखंड से लेकर जिला के सुनसान सड़क पर जाना आना लगा रहता है। इन्होंने जानमान की सुरक्षा को लेकर शस्त्र अनुज्ञप्ति के लिये आवेदन दे चुकी है। लेकिन अभीतक उक्त दिशा में किसी प्रकार की प्रगति नही है।