राकेश रंजेश, अररिया (ANG INDIA NEWS) : भारत के 93% साक्षरता दर वाले राज्य केरल में जहां मानवता को शर्मसार करते हुए एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक के द्वारा मार डाला गया वहीं बिहार के अररिया में एक सांढ़ को रात भर मेहनत कर ग्रामीणों ने उसकी जान बचा ली। घटना अररिया जिले के जोकीहाट प्रखंड ग्राम – कजलेटा वार्ड नंबर – 07 (काली मंदिर धोबी टोला) की है। बीती रात में को एक साढ़ शौचालय के टंकी के ढक्कन टुट जाने से सीधे 10 फीट गहराई में जा गिरा।
लोगो को जैसे ही पता चला कुछ युवकों ने पम्प सेट की मदद से टंकी का सारा पानी को रात में ही खाली कर दिया ।इस क्रम में 4 से 5 घण्टे लगे।7 जून की अहले सुबह उसे स्थानीय युवकों की मदद से रस्सी द्वारा खिंच कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सांढ़ को जीवित बचा कर सभी ग्रामीण युवक खुश थे।एक तरफ केरल के हथिनी कांड से लोग व्यथित हैं तो दूसरी ओर इन लोगों को सुकून मिला कि हमने बेजुबान जानवर की जान बचाई।इस कार्य मे उत्साह से सफलता प्राप्त करने वाले युवको में – राकेश रजक , आलोक, मिथिलेश, मरगूव आलम, बबलू, हसबूल इत्यादि व अन्य ग्रामीण थे।
Tiny URL for this post: