पूर्णियाँ, किशन भारद्वाज: पूर्णियाँ जिले के अमौर प्रखंड मुख्यालय के रेफरल अस्पताल प्रागंण मे एएनएम का एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाक्टर बरकतुल्लाह के द्वारा किया गया। जिसका नेतृत्व स्वास्थ्य प्रबंधक अनिल कुमार के द्वारा किया गया। बैठक के दौरान रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बरकतुल्लाह ने विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र से आए एनएमओ को संबोधित करते हुए प्रसव के सम्बंध मे, टीकाकरण, परिवार नियोजन, प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा से लेकर अस्पताल के विधि व्यवस्था के बारे मे विस्तृत जानकारी दिया गया।
साथ ही उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की, सर्वे रजिस्टर, टेली मेडिसिन, मिली फोल्डर, एमडीआर आदि की समीक्षा की गई। सभी एएनएम को पीएचसी में स्वास्थ्य संबंधी किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। अस्पताल प्रबंधक ने बताया कि सभी आशा और एएनएम को दी गई जिम्मेदारी को सही तरीके से निभाने का निर्देश दिया गया।