पूर्णिया : जिला कांग्रेस की जिला अध्यक्षा इंदु सिन्हा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए जिला प्रशासन एवं सरकार से जन वितरण दुकानदारों को चावल का आवंटन बढ़ाये जाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जब भी आवंटन का निर्धारण किया जाय तो जिन लाभार्थियों के पास A. A. Y/P. H. H कार्ड नहीं है, उनको भी ध्यान में रखा जाय। जिला अध्यक्षा ने कहा कि चावल का आवंटन अधिक मिलने से एपीएल/बीपीएल/पहचान पत्र, आधार कार्ड धारी जैसे लाभार्थियों को इससे लाभ मिलेगा। साथ ही साथ ऐसे सभी परिवारों को लाभ दिलाने के लिये स्थानीय जनप्रतिनिधि,जैसे वार्ड सदस्य, मुखिया, जिला पार्षद, विधायक को अनुमोदित करने का अधिकार दिया जाय ताकि जनप्रतिनिधियों के अनुमोदन पर इन परिवारों को जन वितरण दुकानदार राशन उपलब्ध करा सकें। इसके लिए जरूरी है, कि इनको चावल का अतिरिक्त आवंटन मिले। इसके लिए अलग से सुरक्षित कोटे का ध्यान रखा जाय।