पूर्णिया : पूर्णिया के रुपौली में विधानसभा उपचुनाव मामले में एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल ने पूर्व विधायक और पूर्णिया से राष्ट्रीय जनता दल की लोकसभा उम्मीदवार रही बीमा भारती को अपना प्रत्याशी बनाया है। कल रात पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद ने बीमा भारती को सिंबल दे दिया। बीमा भारती लोकसभा चुनाव लड़ने के कारण इस सीट से इस्तीफा दे दिया थी। लेकिन लोकसभा में हार का सामना करना पड़ा था अब वहां उप चुनाव हो रहा है। बीमा भारती के आज नामांकन करने की संभावना है। लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर बीमा भारती पर विश्वास जताया है। जबकि पूर्णिया से नाम निर्वाचित सांसद पप्पू यादव वहां से कांग्रेस उम्मीदवार की वकालत कर चुके हैं।
Purnia News: सात दिवसीय अखंड हरिनाम संकीर्तन अष्टकाली एवं भागवत कथा पाठ शुरू
पूर्णिया, शम्भू कुमार रॉय: Purnia News शुक्रवार सीमावर्ती क्षेत्र दालखोला नगरपालिका के वार्ड नंबर 07 हाइस्कूल पाड़ा राधाकृष्ण मंदिर में...