कटिहार, असद्दुर रहमान : कटिहार में राजद ने विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए अपने कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने की कवायद शुरू कर दिया है,इसी कड़ी में शहर के एक सामुदायिक भवन में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए वैसे कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया, जिन्हें राजद से जिला और प्रदेश स्तर पर नई जिम्मेदारी मिला है।
जिलाध्यक्ष अब्दुल गनी, विधायक नीरज यादव ,राजद नेता समरेंद्र कुणाल के अलावा राज्यसभा सांसद अहमद असफाक करीम कार्यकर्ताओं के इस सम्मान समारोह में विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम के शुरुआत में ही राजद कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले मौन रखकर बिहार के लाल सुशांत सिंह राजपूत के मौत पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सांसद कहा कि राजद इस बार विधानसभा चुनाव में लालू यादव के मार्गदर्शन और तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनाएगी।