• डुमरी विद्यालय से घाट तक लगभग डेढ किलोमीटर बनेगी सडक
अक्षय कुमार सिंह, पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र डुमरी गांव में घाट तक सडक नहीं रहने के कारण हो रही परेशानी को देखते हुए मंत्री बीमा भारती के प्रयास से लगभग डेढ किलोमीटर सडक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
इसके लिए ग्रामीणों द्वारा इस सडक की जमीन को अतिक्रमित कर लिए जाने के बाद, ग्रामीण स्वयं इसे खाली करने में जुट गए हैं। बताते चलें कि डुमरी से मोहनपुर ओपी के दियारा क्षेत्र जाने के लिए लोगों को गांव की पतली सडक से गुजरना पडता था, जिससे काफी परेशानी का सामना करना पडता था। पिछले चुनाव में मंत्री बीमा भारती ने लोगों से वादा किया था कि वह अगर जीतती हैं तो इस सडक का निर्माण गांव से बाहर होकर करवा देंगी। तब काम भी शुरू हुआ था, परंतु फिर पांच साल तक यह बंद हो गया। यहां के लोगों ने अपनी परेशानी दूर करने के लिए तत्काल नदी के गर्भ में स्वयं सडक बनाकर समस्या का हल निकाला था जिसमें उन्हें काफी परेशानी आ रही थी। इसी को लेकर मंत्री बीमा भारती ने एकबार फिर से गांव से बाहर होकर लगभग डेढ किलोमीटर सडक बनवाने का निर्णय लिया तथा इसके लिए जेई एवं एसडीओ को स्थल निरीक्षण के लिए भेजा।
यह सडक पहले से ही मुख्यमंत्री ग्राम सडक निर्माण योजना से बनने थे, परंतु किसी कारणवश इसका कार्य रूक गया था। इधर जैसे ही ठेकेदार के साथ ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी पहूंचे, यहां के लोगों में खुशी की लहर छ गयी। उनके आदेश के बाद ग्रामीण सड़क की जमीन को खाली करने में जुट गए हैं। मौके पर ग्रामीण संजय समदर्षी, विषुनदेव जायसवाल, सखीचंद मंडल, परमानंद ठाकुर, नरेश निशाद, नारायण सिंह, विनोद यादव, रूद्रनारायण मंडल, उजागर सिंह, अनिल मंडल, सिकंदर सिंह, गुडु कुमार, बबलु यादव, गुंजन कुमार, मनोज कुमार, निवास कुमार आदि ने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि डुमरी घाट तक इस सडक का निर्माण होने जा रहा है, इसके लिए वे लोग मंत्री बीमा भारती के शुक्रगुजार हैं।