पूर्णिया : भारत निर्वाचन आयोग ने 60 रुपौली विधानसभा उपचुनाव के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. संदीप रेवाजी राठौर को यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है। सूत्रों के अनुसार, डॉ. राठौर 20 जून को पूर्णिया पहुंच चुके हैं और जिला अतिथि गृह के कमरा नंबर 9 में ठहरे हुए हैं। उनकी नियुक्ति से उपचुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
निर्वाचन आयोग ने जनता और उम्मीदवारों के लिए पर्यवेक्षक से संपर्क करने के विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। डॉ. राठौर से मोबाइल नंबर 7091616710, दूरभाष 06454-221599 या ईमेल observercellpurnea@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है। इसके अलावा, वे प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक जिला अतिथि गृह के सभागार में जनता से मिलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।