पूर्णिया/रूपौली/अभय कुमार सिंह : लोकसभा चुनाव कराकर सोमवार को लौट रहे रीतिक ट्रेभल्स बस के झलारी गांव के चालक की मौत बस एवं हाइवा की सीधी टक्कर हो जाने से हो गई है । गांव सूचना पहुंचते ही पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया है तथा सवजन चित्कारकर उठे हैं ।
घटना खगड़िया जिला के मानसी स्थित एनएच 31 चुकती ढाला के पास की घटना है । हाइवा ने बस में सीधी टक्कर मार दी थी, जिससे चालक विजय कुमार मंडल की तत्क्षण मौत हो गई थी । घटना की खबर पाते ही गांव के कुछ शुभचिंतक घटना स्थल पहुंच चूके हैं ।
घअना स्थल से ही गांव के उदय कुमार ने बताया कि झलारी गांव के विजय कुमार मंडल 45 वर्ष रूपौली में रीतिक ट्रेवल्स की बस चलाते हैं । उनकी बस चुनाव ड्यूटी में लगी थी । वे पटना से चुनाव कराके लौट रहे थे, तभी चुकती ढाला के पास हाइवा से सीधी टक्कर हो गई, तथा विजय की मौत हो गई ।
इधर झलारी गांव में कोहराम मचा हुआ है । पत्नी अनिता देवी, दो पुत्र शिवम कुमार एवं शुभम कुमार, पुत्री सीमा कुमारी एवं छोटी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है । पत्नी अनिता देवी रोते हुए बोली कि उसके पति फोन पर बोले थे कि वे चार बजे तक घर आ जाएंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था कि वे सदा के लिए उनसभी को छोडकर चले जाएंगे ।
मौके पर मुखिया प्रिया कुमारी, जदयू के वरिश्ठ नेता लिटिल झा सहित सभी शुभचिंतकों ने सरकार से चुनाव के नियमों के तहत मृतक को मुआवजा दे, ताकि उसके परिवार का भरण-पोशण हो सके । घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीण एवं रिश्तेदार उदय कुमार, अभय कुमार मंडल, राजाराम मंडल, तेजस कुमार, रघुवीर कुमार, धनंजय कुमार, उमेश कुमार शव का अंत्यपरीक्षण कराकर वापस झलारी लौट रहे हैं ।