पूर्णिया: पूर्णिया प्रमंडल के प्रतिष्ठित शिक्षाविद्, उद्यमी और समाजसेवी श्री रमेश मिश्रा के असामयिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। श्री मिश्रा शिक्षा और उद्यमिता के क्षेत्र में अग्रणी थे। श्री रमेश मिश्रा विश्व प्रसिद्ध नेतरहाट विद्यालय के पूर्व छात्र थे। उन्होंने 1995 में ख्यातिप्राप्त विद्या विहार आवासीय विद्यालय की स्थापना की, जिसके वे सचिव थे। 2009 में उन्होंने विद्या विहार इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की भी स्थापना की। बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए वे एक प्रमुख सलाहकार थे। श्री मिश्रा के उद्यमों ने पूर्णिया में लगभग एक हजार लोगों को रोजगार प्रदान किया है। वे मानवीय दृष्टिकोण, उदारता, सादगी और सरलता के लिए जाने जाते थे।
स्थानीय नेता श्री विजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा, “श्री रमेश बाबू का निधन पूर्णिया प्रमंडल के लिए अपूरणीय क्षति है। उनकी कृतियां सदैव स्मरणीय रहेंगी।” श्री मिश्रा के दो पुत्र, श्री राजेश और श्री ब्रजेश, पिता के पदचिह्नों पर चलते हुए उच्च संस्कारों और मानवीय मूल्यों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। श्री मिश्रा के निधन से न केवल पूर्णिया, बल्कि पूरे बिहार की शैक्षिक और उद्यमी समुदाय को गहरा आघात लगा है। उनके द्वारा स्थापित संस्थान और प्रेरित युवा पीढ़ी उनकी विरासत को आगे बढ़ाएगी। शोक संतप्त परिवार के प्रति समाज के विभिन्न वर्गों से संवेदना व्यक्त की जा रही है। श्री मिश्रा के अंतिम संस्कार की तिथि और समय की घोषणा शीघ्र की जाएगी।