पूर्णिया : सप्तदश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका ने भाग लिया। सदर विधायक ने आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से बांग्ला भाषी छात्र छात्राओं को विद्यालय में बांग्ला भाषा में पढ़ने हेतु बांग्ला भाषा में टेक्सबुक का प्रकाशन करने की मांग किया। विधायक ने आज सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से मछली पालन एवं मखाना की खेती करने वाले किसानों को भी फसल क्षति बीमा योजना में शामिल करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया और कहा कि बाढ़ एवं सूखार होने पर मछली पालन एवं मखाना खेती करने वाले को काफी नुकसान होता है जिसकी भरपाई के लिए फसल क्षति बीमा योजना में इसे शामिल किया जाए । सदर विधायक ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के NH 57 से कलवरिया मुसहरी टोला तक पथ निर्माण कराने का निवेदन दिया।
विधायक ने सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम अंतर्गत खीरू चौक से बाड़ी हाट जिला पशुपालन कार्यालय होते हुए आरसीडी सिक्स लेन तक सड़क निर्माण कराने का याचिका दिया। विधायक विजय खेमका ने आज सदन में तमिलनाडु में बिहारी मजदूर की हत्या एवं 50 से अधिक मजदूर को घायल करने पर उत्पन्न स्थिति पर सदन की कार्यवाही स्थगित कर चर्चा कराने के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया। सदर विधायक ने सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज में प्रथम सत्र की पढ़ाई 2023 से शुरू करने हेतु रिक्त सभी प्राध्यापक एवं कर्मी के पद पर बहाल करने की मांग किया। एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के ऊर्जा मंत्री से पूर्णिया ग्रामीण क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति हेतु खराब ट्रांसफार्मर एवं बिजली तार बदलने की मांग किया।