पूर्णिया: पूर्व मध्य रेलवे समस्तीपुर DRM को पूर्णिया कोर्ट स्टेशन पर यात्री सुविधा बढाने के लिए सदर विधायक विजय खेमका ने एक पत्र सौंपा। विधायक ने पत्र के माध्यम से पूर्णिया कोर्ट स्टेशन जो प्रतिदिन तीन लाख का राजस्व रेलवे को देता है, उसे अमृत भारत योजना से जोड़ने की स्वीकृति हेतु रेलवे बोर्ड से DRM को प्रस्ताव भेजने को कहा। स्टेशन के प्लेटफार्म न 2 एवं 3 पर पेयजल शौचालय की सुविधा के साथ प्लेटफार्म का जीर्णोद्धार करने एवं एक अतिरिक्त काउंटर देने को कहा। विधायक ने पत्र में कोर्ट स्टेशन में 9 जोड़ी चलने वाली यात्री एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए रैक स्टेबल करने की सुविधा के लिए प्लेटफार्म न 3 का प्रयोग करने का सुझाव दिया।
विधायक ने DRM से रेल यात्री की सुविधा के लिए एक आधुनिक वेटिंग रूम का निर्माण एवं ब्लास्ट डिपो रैक लोडिंग सेंटर को अन्यत्र स्टेशन पर स्थान्तरित करने को कहा ताकि घनी आबादी वाला पूर्णिया क्षेत्र का पर्यावरण प्रदुषण से बचाव हो। DRM श्री वास्तव से विधायक श्री खेमका ने विस्तार से बात कर पूर्णिया कोर्ट स्टेशन यात्री सुविधा शीघ्र बहाल करने तथा बिहारीगंज – पूर्णिया पेसेंजर ट्रेन का परिचालन कटिहार तक करने को कहा। प्रतिनिधि शिष्ट मंडल में भाजपा नेता अजित सिन्हा, सोनू सिंह, किशोर केशरी, अभिजित तिवाड़ी, अवधेश सिंह आदि थे।
Tiny URL for this post: