पूर्णिया: सप्तदश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका शामिल हुए। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में सरकार के सूचना प्रावैधिकी मंत्री से तारांकित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया एवं सीमांचल क्षेत्र के आई टी में रुचि रखने वाले छात्रों के लिए पूर्णिया में आई टी पार्क निर्माण कराने की मांग किया। विधायक ने आज सदन में ध्यान आकर्षण की माध्यम से पूर्णिया सहित प्रदेश में 63 प्रतिशत महिला एवं 69 प्रतिशत बच्चे की कुपोषण का मुद्दा उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग किया कि पूर्णिया सहित प्रदेश में कुपोषण कम करने के लिए कुपोषण उन्मूलनअभियान युद्ध स्तर पर चलाया जय। विधायक ने आज सदन में निवेदन की माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के नेवालाल चौक, रजनी चौक से पॉलिटेक्निक चौक तक सड़क निर्माण कराने का निवेदन दिया। विधायक ने आज सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में आर एन साह चौक से भट्ठा काली बाड़ी तक पथ निर्माण कराने का याचिका दिया।