पूर्णिया: सप्तदश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका शामिल हुए। विधायक विजय खेमका ने आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया सहित प्रदेश के सभी संबंध डिग्री कॉलेज के शिक्षक एवं कर्मचारी का वेतन आधारित घटा अनुदान देने की मांग किया। सदर विधायक ने आज सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में यूजीसी गाइडलाइन अनुसार शिक्षक का पदस्थापन करने का मुद्दा उठाते हुए सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए सदन में पूर्णिया विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में 9000 सहायक प्रोफेसर प्रोफेसर की रिक्त पद पर नियुक्ति करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के एसपी कोठी से बच्चा जेल होते हुए श्रीनगर रोड तक पथ निर्माण कराने का निवेदन दिया। सदर विधायक ने आज सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के ठाडा से मांझो आदिवासी टोला तक पथ निर्माण कराने का याचिका दिया। विधायक ने आज सदन में प्रदेश में विधि व्यवस्था चरमरा ने से हत्या लूट अपहरण की घटना में हुई विधि पर सदन की कार्रवाई स्थगित कर चर्चा कराने का कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में सरकार द्वारा नगर विकास विभाग के अनुदान मांग पर कटौती प्रस्ताव के पक्ष में चर्चा में भाग लेते हुए अपना पक्ष रखा। विधायक ने कहा कि सरकार नगर विकास विभाग को लालटेन युग में ले जाना चाहती है। विभाग में कोई भी कार्य समय पर पूर्ण नहीं हो रहा है। विभागीय बजट में कटौती की गई है।
पूर्णिया के लिए विधायक ने आधुनिक बस टर्मिनल स्ट्रोम ड्रेनेज वॉटर सिस्टम गुलाब बाग में पार्क निर्माण शहर में फुट ओवर ब्रिज निर्माण वेंडिंग जोन का निर्माण विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विभाग पिछले 8 वर्षों से उक्त सभी मुद्दा को लटकाए हुए हैं। पूर्णिया नगर निगम को विकसित करने के लिए सभी योजना का शीघ्र निष्पादन करें की मांग किया। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सत्र समाप्ति के उपरांत सरकार के शिक्षा मंत्री से मिलकर पूर्णिया नगर निगम स्थित प्राथमिक विद्यालय हाउसिंग कॉलोनी का भवन निर्माण कराने के लिए आग्रह पत्र दिया। एक अन्य पत्र के माध्यम से विधायक ने सरकार के शिक्षामंत्री से पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय महाराजपुर एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेलवा रामपुर में चारदिवारी एवं मेन गेट निर्माण करने का आगरा पत्र दिया। सदर विधायक ने आज उप मुख्यमंत्री बिहार सह नगर विकास मंत्री को पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के दो व्यस्तस्थान पर ऊपरी फूट ओभर ब्रिज निर्माण कराने का आगरा पत्र दिया। विधायक ने उप मुख्यमंत्री बिहार को पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र में आधुनिक बस टर्मिनल निर्माण कराने का आगरा पत्र दिया। विधायक ने मंत्री से कहा आधुनिक बसटर्मिनल निर्माण हेतु 8 वर्ष पूर्व ही विभाग से स्वीकृति मिल गई थी जिसे विभाग द्वारा लटकाए जाने का मुद्दा माननीय मंत्री जी के सामने विधायक ने उठाया।