पूर्णिया: | सप्तदश बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका शामिल हुए। सदर विधायक ने आज सदन में शून्यकाल एवं कार्य स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से मंदिर चाहर दीवारी योजना में पूर्णिया सहित राज्य के 538 मंदिर के विरुद्ध मात्र 373 मंदिर में चारदीवारी निर्माण किए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार तुष्टीकरण की नीति पर कार्य कर रही है। शत-प्रतिशत कब्रिस्तान का घेराबंदी किया गया है, जबकि पूर्णिया सहित प्रदेश के 2000 मंदिरों को इस योजना में शामिल भी नहीं किया गया है। मैं सरकार से मांग करता हूं कि पूर्णिया सहित राज्य के सभी छूटे हुए 2000 मंदिरों को उक्त योजना में शामिल कर चाहर दीवारी निर्माण करावे। सदर विधायक ने आज सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल में सीबीएसई गाइड लाइन अनुसार एनसीईआरटी बुक से पढ़ाई कराने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।
विधायक ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के रुई गोला पुल होते हुए बायपास एनएच 31 तक पथ निर्माण कराने का निवेदन किया। विधायक ने आज याचिका के माध्यम से सदन में पूर्णिया पूर्व प्रखंड के हरदा महेसवा पथ से विक्रम पट्टी मुसहरी टोला भाया सौभागंज महादलित टोला अखेरा मुसहरी तक पथ निर्माण कराने का याचिका दिया। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में सरकार के पंचायती राज मंत्री से अल्प सूचित प्रश्न के माध्यम से पूर्णिया सहित प्रदेश के सभी जिला में ग्राम कचहरी भवन निर्माण कराने की मांग किया। विधायक ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के जल संसाधन मंत्री से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के कवैया पंचायत में किसान टोला एवं जोका जल मराय में सौरा कोसी नदी के कटाव से बचाव हेतु कटाव रोधी कार्य कराने की मांग सदन में किया।
Tiny URL for this post: