पूर्णिया: सप्तदश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका शामिल हुए। विधायक विजय खेमका ने आज सदन में शुन्यकाल में पूर्णिया के लगभग एक हजार दलित महादलित गरीब भूमिहीन परिवार को जमीन उपलब्ध कराकर आवास योजना के लाभ से जोड़ने का मामला उठाया। विधायक ने पूर्णिया जिला में 31 मार्च को आये आंधी तुफान से किसानों का हजारों एकड़ में तैयार मक्का गेहूं अन्य फसल की बर्बादी से हुई क्षति का सर्वे कराकर फसल क्षति का मुआवजा देने का निवेदन सदन में दिया।
विधायक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड में ठाढ़ा से महादलित टोला होते हुए मील चौक जाने वाली सड़क के निर्माण हेतु याचिका दिया। प्रदेश में सासाराम बिहार सबोर में पिछले तीन चार दिनो से सांप्रदायिक हिंसा से जानमाल की क्षति से आम जनमानस काफी प्रभावित हुआ है। उक्त घटना में वृद्धि होने पर राज्य सरकार की तुष्टिकरण नीति के कारण कोई कार्रवाई ससमय नहीं हुई। इससे उत्पन्न स्थिति पर सभा की कार्रवाई स्थगित कर विशेष चर्चा करने हेतु विधायक ने सदन में कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया।