पूर्णिया: सदर विधायक विजय खेमका ने आज पूर्णिया परिषदन में बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा पूर्णिया विश्वविद्यालय से संबंधित मांग पत्र सौंपा। विधायक ने सीमांचल क्षेत्र की कठिनाइयों से महामहिम को अवगत कराया। विधायक ने कहा सीमांचल में हो रहे घुसपैठ, धर्म परिवर्तन, लव जिहाद, पशु तस्करी मुस्लिम समाज द्वारा हिंदू को प्रतारित करने जैसी समस्या से महामहिम को अवगत कराया। विधायक ने पूर्णिया सहित बिहार में बदतर कानून व्यवस्था की स्थिति से महामहिम को अवगत काराते हुए कहा आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार, अपहरण, रंगदारी जैसी स्थिति से हो रही आम लोगो की कठिनाई से भी महामहिम को अवगत कराएं।
विधायक ने महामहिम को पूर्णिया विश्वविद्यालय तथा छात्रों की हित से संबंधित निम्न मांग पत्र भी दिया। विश्वविद्यालय की कॉलेज में मांसकम्युनिकेशन की पढ़ाई शुरू करने, शारीरिक शिक्षा की पढ़ाई शुरू करने, पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया एवं पूर्णिया महिला कॉलेज में बीएड, MCA तथा लॉ की पढ़ाई शुरू करने, पूर्णिया विश्वविद्यालय को मॉडल विश्वविद्यालय बनाने की पहल करने, पूर्णिया महिला कॉलेज के जर्जर भवन का जीर्णोद्धार कराने तथा पूर्णिया विश्वविद्यालय की सभी कॉलेज में रिक्त प्राध्यापक के पद पर पदस्थापन कराने का आग्रह माननीय महामहिम से सदर विधायक विजय खेमका ने किया।
