पूर्णिया (ANG INDIA NEWS) : पूर्णिया खुश्कीबाग प्रभात पाठागार शक्तिकेन्द्र परिसर में भाजपा द्वारा आयोजित बिहार जनसंवाद रैली में सदर विधायक विजय खेमका ने भाग लिया | कार्यक्रम स्थल भाजपा के झंडे से पटा हुआ था तथा उपस्थित लोग एवं बूथ के सप्तऋषि कार्यकर्ता मोदी नाम की टोपी पहने तथा हाथों में झंडे लिए थे |
कोरोना से सावधानी हेतु दो गज की दुरी जरुरी का पालन करते हुए सभी लोग फेस कवर किए हुए, देश के केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित साह जी का संबोधन वर्चुअल रैली के माध्यम से सुना | कार्यक्रम स्थल पर हर कोई मोदी मोदी के नारों के साथ काफी उत्साहित नजर आ रहे थे | वर्चुअल रैली कार्यक्रम आज पूर्णिया के दो हजार बूथों, शक्तिकेन्दों पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया है | इस अवसर पर विधायक विजय खेमका ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के मंत्र को लेकर अपना भारत देश सामाजिक हो या आर्थिक, वैश्विक हो या आतंरिक हर दिश में आगे बढ़ रहा है | देश की एकता अखंडता के लिए श्रद्धेय नरेन्द्र मोदी जी अनेक एतिहासिक निर्णय लिये है | इसकी चर्चा विस्तार से अपने संबोधन में केन्द्रीय गृहमंत्री श्री अमित साह जी ने बताया है | विधायक ने कहा कोरोना महामारी के संकट काल में प्रधानमंत्री मोदी जी ने जिस संवेदना और मजबूती से देश के 130 करोड़ लोगों की चिंता की आज विश्व में भारत के निर्णय की प्रशंसा हो रही है | विधायक ने कहा आज के संबोधन में श्री अमित साह जी ने हमें सन्देश दिया है कि आनेवाले समय में अपना प्यारा न्यारा भारत देश यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आत्मनिर्भर और आर्थिक विकास की नई उचाईयों को छूने के लिये पूरी तरह से तैयार है | विधायक ने कहा कोरोना संकट काल में केन्द्र एवं राज्य की एनडीए सरकार ने हर घर हर परिवार तक कोविड -19 सहायता राशि पहुँचाने का काम किया और कर रही है | बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक भाईयों को काम एवं रोजगार मिले इस दिशा में सरकार योजना बना रही है | समाज के सभी वर्गों का ख्याल 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज में रखा गया है | विधायक ने कहा एनडीए की सरकार में पूर्णिया का भी काफी विकास हुआ है | घर घर बिजली, जल नल योजना का कार्य तथा गाँव हो या शहर सड़कों का निर्माण एनडीए सरकार की प्राथमिकता रही है | एनडीए की सरकार में बिहार सशक्त एवं समृद्ध हुआ है | सभी मुद्दों पर नकारात्मक सोच रखने वाला विपक्ष लोटा एवं छाती पीट कर संतोष कर रहा है | देश की जनता इनके चाल, चरित्र एवं चेहरों को पहचान चुकी है | विधायक श्री खेमका ने कहा आने वाले विधानसभ चुनाव में एनडीए दो सौ से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगा और पुनः मजबूती के साथ बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी | कार्यक्रम स्थल पर पप्पू चौधरी तथा आशीष कुमार ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की | कार्यक्रम को सफल बनाने में सेक्टर प्रभारी संजय मिश्रा शक्तिकेन्द्र सह प्रभारी मनोज पोद्दार अमित साह राणा चक्रवती राजकुमार यादव के साथ सभी कार्यकर्ताओं को विधायक ने धन्यवाद दिया | कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अथिति राधा वल्लभ दास निपेन्द्र अमरेश चन्द्र पाल सलनी कुमारी पुतुल देवी सहित अभी सप्तऋषि उपस्थित थे |
Tiny URL for this post: