पूर्णिया: सप्तदाश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका शामिल हुए। सदर विधायक ने आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया जिला सहित प्रदेश के सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपस असिस्टेंट द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर जाने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से मांग किया कि सिंगल विंडो ऑपरेटर मल्टीपरपस असिस्टेंट के हड़ताल पर जाने से जिला निबंधन एवं राज्य शिक्षा वित्त निगम का कार्य ठप हो गया है। सरकार उनके पांच सूत्री मांग को मानकर हड़ताल समाप्त करावे। विधायक ने आज सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से पूर्णिया सहित प्रदेश के 36000 स्कूलों में रसोईघर जर्जर होने का मुद्दा उठा सदन में सरकार का ध्यान आकृष्ट कर सभी जर्जर रसोईघर का शीघ्र जीर्णोद्धार कराने की मांग किया। विधायक ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के टैक्सी स्टैंड चौक से चित्रवानी चौक होते हुए लखन चौक तक सड़क निर्माण कराने का निवेदन दिया।
सदर विधायक ने आज याचिका के माध्यम से पूर्णिया जिला मुख्यालय में 100 बेड प्री फैब अस्पताल जिसका स्वीकृति एवं राशि पूर्व में निर्गत किया गया था। उक्त अस्पताल का निर्माण पूर्णिया में जनहित में कराने की याचिका दिया । सदर विधायक ने राजस्व विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण दाखिल खारिज एवं मालगुजारी रसीद कटाने में भारी कठिनाई को देखते हुए सदन का कार्य स्थगन कर चर्चा कराने का कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया। सदर विधायक विजय खेमका ने सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से पूर्णिया पूर्व प्रखंड में एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं दो हेल्थ वैलनेस सेंटर का निर्माण कराने की मांग किया। एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के स्वास्थ्य मंत्री से थैलेसीमिया मरीज के लिए डे केयर सेंटर की स्थापना पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में करने तथा ब्लड एवं दवाई की व्यवस्था करने की मांग किया।