पूर्णिया: शप्तदश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका शामिल हुए। सदर विधायक ने आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से पूर्णिया सहित प्रदेश के हजारों स्कूल में एमडीएम कार्य में लगे रसोइया द्वारा सरकारी कर्मी का दर्जा देने तथा मानदेय बढ़ाने का मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूर्णिया सहित प्रदेश में कार्यरत एमडीएम रसोइया को सरकारी कर्मी का दर्जा देने तथा न्यूनतम 18000 प्रतिमा मानदेय देने की मांग किया। सदर विधायक ने आज सदन में ध्यान आकर्षण की माध्यम से पूर्णिया सहित सीमांचल की थानों में 19 हजार भूमि विवाद संबंधित लंबित मामले रहने का मुद्दा उठाया और सरकार से भूमि विवाद कम करने हेतु राजस्व विभाग भूमि से संबंधित सभी मामले को इमानदारी निपटारा करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया।
विधायक ने आज सदन में याचिका की माध्यम से पूर्णिया प्रमंडल मुख्यालय पूर्णिया में निजी क्षेत्र के कामगार मजदूरों के इलाज हेतु ESI अस्पताल का शीघ्र निर्माण कराने का आज याचिका दिया।विधायक ने आज सदन निवेदन की माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र की बिलौरी बाईपास एन एच 31 से बिलौरी चौक तक पथ निर्माण कराने का निवेदन दिया । विधायक विजय खेमका ने आज सदन में सभी विभागों द्वारा मार्च लूट हेतू ऐन केन प्रकारेन निकासी से उत्पन्न स्थिति पर सदन की कार्यवाही स्थगित का चर्चा कराने के लिए कार्य स्थगन प्रस्ताव दिया। विधायक ने आज सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार की पशुपालन मंत्री से मांग किया कि सभी जिला में मृत पशु के निस्तारण हेतु स्थान चिन्हित कर पर्यावरण के अनुकूल निस्तारण की व्यवस्था की जय। एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार की PHED मंत्री से पूर्णिया में निर्मित विभागीय अधिकारी कर्मचारी आवाज का शीघ्र जीर्णोद्धार करने की मांग किया।