पूर्णिया: सप्तदश बिहार विधानसभा के अष्टम सत्र की बैठक में सदर विधायक विजय खेमका ने भाग लिया। सदर विधायक विजय खेमका ने आज सदन में शून्यकाल के माध्यम से किशनगंज में पाकिस्तान बांग्लादेश की तरह हिंदू मंदिर एवं पुजारी के घर को जलाए जाने की मुद्दा को उठाते हुए सरकार से मंदिर एवं पुजारी के घर को जलाने वाले दोषी पर सख्त कार्रवाई की मांग किया। सदर विधायक ने आज सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से देश में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने वाले राज्य बिहार का मुद्दा उठाते हुए सड़क दुर्घटना में घायल को त्वरित इलाज हेतु पूर्णिया सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आधुनिक ट्रामा सेंटर निर्माण कराने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया। विधायक ने आज सदन में निवेदन के माध्यम से पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के डॉक्टर के एन सिंह क्लीनिक कुंडीपुल से माधोपारा तक सड़क निर्माण कराने का निवेदन किया।
विधायक ने आज सदन में याचिका के माध्यम से पूर्णिया पूर्व प्रखंड के पंचगछिया मोड़ से झठा महादलित टोला तक सड़क निर्माण कराने का याचिका दिया। विधायक विजय खेमका ने आज सदन में किशनगंज में मंदिर एवं पुजारी के घर जलाने से उत्पन्न स्थिति पर सदन की कार्रवाई स्थगित का विशेष चर्चा कराने की मांग कार्यस्थागण प्रस्ताव के द्वारा किया। सदर विधायक ने आज सदन में तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के शिक्षा मंत्री से पूर्णिया विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में रिक्त प्रधानाध्यापक के पद पर शीघ्र प्रधानाध्यापक नियुक्त करने की मांग किया। एक अन्य तारांकित प्रश्न के माध्यम से सरकार के खनन मंत्री से सौरा नदी में हो रहे अवैध बालू खनन पर शीघ्र रोक लगाने की मांग किया।