सहरसा, अजय कुमार: बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा 04 से 06 मार्च तक महाराज लक्ष्मेश्वर सिंह महाविद्यालय सरिसवपाही पंडौल में आयोजित होने वाली 29वीं बिहार राज्य जुनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने सहरसा जिला बॉल बैडमिंटन टीम शाम को ट्रेन से रवाना कर दी गयी है। जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव अंशु कुमार मिश्रा ने बताया कि सहरसा टीम को बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष सह जिला परिषद जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने हरी झंडी दिखा कर टीम को रवाना किया।
इस अवसर पर रूपेश कुमार कामत, रौशन सिंह धोनी,आनंद झा, विकास यादव, सुजीत यादव, प्रणव प्रेम, अखिलेश कुमार ने राज्य चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी। घोषित टीम मे बालक टीम कप्तान उत्सव कुमार, आयुष कुमार ठाकुर , प्रयांशु कुमार, अमित कुमार, आनंद कुमार,सुमित कुमार झा, अंकुश कुमार झा, शुभम कुमार। वही बालिका टीम कप्तान कविता कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, वंदना कुमारी, खुशी कुमारी, प्राची कुमारी, नेहा कुमारी एवं टीम प्रभारी धीरज सम्राट टीम में शामिल हैं।