सहरसा/अजय कुमार : प्रमंडलीय सभागार में आयुक्त कोशी प्रमंडल श्रीमती नीलम चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमंडल अन्तर्गत तीनों जिला यथा सहरसा, सुपौल एवं मधेपुरा में लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के सुचारु संचालन हेतु की गई तैयारियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई एवं यथोचित दिशा-निर्देश दिये गये।
समीक्षात्मक बैठक में निम्न बिन्दुओं यथा-अंतिम एकीकृत निर्वाचक सूची के मुद्रण की स्थिति, वोटर इन्फॉरमेंशन स्लिप के मुद्रण एवं वितरण की तैयारी, मतदान केन्द्रवार एएसडी की तैयारी, ईपिक का वितरण एवं लंबित ईपिक की स्थिति, कर्मियों का प्रथम एवं द्वितीय रेंडमाइजेशन, माईक्रोआब्र्जर की नियुक्ति एवं उनका प्रशिक्षण, मतदान कर्मियों का निर्वाचन प्रक्रिया तथा ईवीएम से संबंधित प्रशिक्षण, फॉर्म 12 डी की अद्यतन संख्या एवं होम वोटिंग की तैयारी, पोस्टल बैलेट पेपर हेतु लाभार्थियों को चिन्हित करना तथा उन्हें प्रपत्र उपलब्ध कराना, बैलेट पेपर के मुद्रण की तैयारी, ईवीएम स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी एवं सुरक्षा आदि की व्यवस्था, डिस्पैच सेंटर पर स्ट्रांग रूम की तैयारी, सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्था, बैंक से कैश के संदेहास्पद निकासी पर नजर रखना, अभ्यर्थियों के व्यय पंजी के जांच हेतु टीम का गठन एवं उसके जांच की आवश्यक व्यवस्था, अर्द्धसैनिक बलों के आवासन, परिवहन आदि की व्यवस्था, आयोग के निदेश के अनुसार सुरक्षा बलों के तैनाती, सिंगल विन्डों सिस्टम पर आवेदनों के निष्पादनों की अद्यतन स्थिति,सिविजिल पर प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निष्पादनों की स्थिति के अतिरिक्त अन्य निर्वाचन से संबंधित बिन्दुओं के संबंध में संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा आयुक्त महोदया को अवगत कराया गया। उक्त अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सहरसा ने बताया कि माईक्रोआब्र्जर का प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा चुका है।
उनका प्रशिक्षण 13 से 15 अपन तक निर्धारित है। मतदान कर्मियों को मानदेय की राशि आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर करने हेतु उनका बैंक खाता संख्या एवं आईएफएससी ले लिया गया है। द्वितीय प्रशिक्षण के बाद राशि हस्तांतरित की जाएगी। डीसीसी निरंतर कार्यशील है इसके लिए पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सिंगल विन्डो सिस्टम पर प्राप्त आवेदनों में से 14 आवेदन निष्पादित किये जा चूके हैं। Cvigil पर प्राप्त 5 आवेदनों में से शत प्रतिशत निष्पादन किया जा चूका है।
वेबकास्टिंग हेतु कुल-744 मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये हैं। बैंक से कैश के संदेहास्पद निकासी पर लगातार नजर रखी जा रही है। सभी मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन आयोग के निदेशों का अक्षरशः पालन करते हुए आवश्यक न्यूनतम सुविधा की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। मतदान दिवस के अवसर पर अधिकाधिक मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने के उदेश्य से जिलान्तर्गत सभी विधान सभा के सभी मतदान केन्द्रों एवं उनके पोषक क्षेत्र में व्यापक तौर पर मतदाता जागरूकता अभियान का सतत् संचालन किया जा रहा है। 47 प्रतिशत से कम मतदान वाले क्षेत्रों में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। जिला स्वीप आइकन एवं पीडब्लुडी आईकन के द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलान्तर्गत सभी मध्य विद्यालय, उच्च विद्यालय एवं उच्च शिक्षण सस्थाना मे इएलसी के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
आयुक्त महोदया द्वारा लोक सभा निर्वाचन 2024 से संबंधित सभी तैयारी को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया गया। समीक्षा के क्रम में पुलिस उप महानरीक्षक मनोज कुमार द्वारा विधि-व्यवस्था के संदर्भ में यथोचित दिशा-निदेश दिये गये। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, सहरसा वैभव चौधरी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, सुपौल कौशल कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधेपुरा विजय प्रकाश मीणा, पुलिस अधीक्षक, सुपौल शैशव यादव, पुलिस अधीक्षक, सहरसा हिमांशु, पुलिस अधीक्षक, मधेपुरा एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।