सहरसा/अजय कुमार : जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बारा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में चार लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
इस संबंध में पीड़ित ने बिहरा थाना में आवेदन देकर रंगदारी नहीं दिए जाने के कारण मारपीट करने वाले दोषी लोगों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में पीड़ित अमित कुमार पिता योगेंद्र साह ने कहा कि हम सभी लोग अपने दरवाजे पर खड़े थे।
उसी समय गांव के ही विपिन कुमार, शत्रु कुमार, बिरजू कुमार, विवेक कुमार, संजय कुमार कामत, रमन कुमार,बबलू कुमार, संतोष कुमार, त्रिफूल देवी एवं गायत्री देवी ने हाथों में लाठी एवं लोहे के रड से रंगदारी की मांग करते हुए घर को तोड़ने लगा।
और कहा कि रंगदारी दो नहीं तो सभी को जान से मार देंगे। वही वे लोग उन लोगों को मना किया तो वे लोग मारपीट करने लगे। जिसमें जिसमें विवेक कुमार बिरजू कुमार एवं शत्रु कुमार ने अमित कुमार एवं ललन कुमार को लोहे के लाड से सर फोड़ दिया।
वहीं त्रिफूल देवी ने राजेंद्र साह के पेट में चाकू से प्रहार किया। जिस कारण सभी लोग बुरी तरह घायल हो गए। इसके इलाज को लेकर पंचगछिया पीएससी में लाया गया। जहां स्थिति को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां सभी का इलाज चल रहा है।
पीड़ित ने कहा कि वे लोग मारपीट करने के बाद चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पांच लाख रुपए रंगदारी नहीं दोगे तो सभी को जान से मार देंगे। ऐसे में पीड़ित ने बिहरा थाना में आवेदन देकर दोषी लोगों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।