सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS इस बार स्वतंत्रता दिवस पर अमृत भारत स्टेशनों पर रेलवे की विशेष तैयारी होगी 15 अगस्त पर इस बार 100 फीट ऊंचा तिरंगा सर्कुलेटिंग एरिया में लहराएगा। समस्तीपुर मंडल के जिन रेलवे स्टेशनों पर अमृत भारतीय योजना के तहत निर्माण कार्य चल रहा है। उन एजेंसियों को सर्कुलेटिंग एरिया का वर्क 15 अगस्त से पहले पूरा करने का निर्देश दिया गया है ताकि सर्कुलेटिंग एरिया में तिरंगा झंडा स्वतंत्रता दिवस पर फहराया जा सके। वही सहरसा और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में ध्वज दंड लगा दिया गया है। अमृत भारत योजना के तहत समस्तीपुर डिवीजन के कई महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर नए भवन का निर्माण कर चल रहा है सहरसा जंक्शन पर तीन मंजिल भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
यह निर्माण कार्य ओम कंस्ट्रक्शन करवा रही है। ग्राउंड फ्लोर लगभग तैयार हो चुका है। 15 अगस्त को ग्राउंड फ्लोर का कार्य पूरा कर एजेंसी रेलवे को हैंडओवर कर सकती है। इस संदर्भ में रेल अधिकारी कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है। यहां बता दे की 15 अगस्त तक भवन पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया था लेकिन कंस्ट्रक्शन विभाग के माने तो मानसून की वजह से निर्माण कार्य पर थोड़ा असर पड़ा है। समस्तीपुर मंडल के अंतर्गत जिन स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है। वहां स्वतंत्रता दिवस पर सर्कुलेटिंग एरिया में 100 फीट ऊंचा तिरंगा लहराएगा। जिसमें सहरसा जंक्शन, सिमरी बख्तियारपुर, मधेपुरा, बनमनखी सलौना आदि स्टेशन शामिल है।
Tiny URL for this post: