सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के रकिया पंचायत के छतराही में माले के संस्थापक महासचिव चारु मजुमदार के 52वें शहादत दिवस और पार्टी पुनर्गठन की 50वीं वर्षगांठ पर माले कार्यकर्त्ताओं ने संकल्प दिवस के रुप मे मनाया।स्थानीय माले नेता बमभोली सादा ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।कार्यक्रम में नया सदस्यता भर्ती करने, संगठन व जनाधार का विस्तार करने एवं गरीबों के दावेदारी मजबूत कर उसके अधिकार की लड़ाई को आगे बढ़ाने बढ़ाने के लिए “हक दो-वादा निभाओ अभियान” को हर गांव-पंचायतों में करने का संकल्प लिया। मौके पर मुख्य अथिति माले जिला सचिव ललन यादव ने कहा कि नितीश सरकार ने 94लाख गरीब परिवारों को 2-2लाख रूपया एकमुश्त सहायता राशि देने की घोषणा की लेकिन सरकार इसको लेकर बिल्कुल ही सजग नहीं है इससे साबित होता है कि डबल इंजन की सरकार गरीब, दलित, पिछड़ा-अतिपिछड़ा विरोधी है।
वही भूमिहिनों को 5डिसमिल जमीन और आवास देने में भी सरकार का रवैया ठीक नहीं है।उन्होंने कहा कि छात्र-युवाओं, किसान-मजदूरों, महिलाओं, विकास के विभिन्न मुद्दों, विशेष राज्य का दर्जा देने, 65% आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करने, संविधान व लोकतंत्र को बचाने के सवालों को लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।मौके पर माले नेता अशोक कुमार सुमन, युवा नेता कुंदन यादव, रमेश शर्मा, सागर कुमार शर्मा, शंकर सादा, संजू देवी सादा, अनिता देवी, सोनी देवी, मीरा देवी, धीरेन्द्र सादा, सुधीर कुमार तांती, सकलदेव पासवान, रिंकू देवी, शोभा कुमारी, आशा कुमारी सहित अन्य कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
Tiny URL for this post: