सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS शिव शिष्यता की जननी राजमणि दीदी मां नीलम आनन्द जी की 72 वीं जयंती पर शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के तत्वावधान में शिव शिष्यों ने वृक्षारोपण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह से ही शिव शिष्यों की जत्था विभिन्न गांव से होते हुए महिषी बाजार स्थित शिव मंदिर पर पहुंचा जहां से ग्राम भ्रमण करते हुए प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू विद्यालय महिषी परिसर में प्रधानाध्यापक के उपस्थिति में वृक्षारोपण करते छात्राओं को पेड़ पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया। फाउंडेशन के सदस्यों ने यहां से आगे बढ़ते प्रखंड परिसर पहुंचा जहां उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी सुशील कुमार, महिषी उत्तरी पंचायत की मुखिया सोनी कुमारी के साथ गुरु भाई एवं बहना ने 72 औषधीय पेड़ लगाकर दीदी मां नीलम आनन्द जी के जयन्ती को यादगार बनाया।
जयंती सह वृक्षारोपण समारोह को सम्बोधित करते बीडीओ सुशील कुमार,मुखिया सोनी कुमारी, अवकाश प्राप्त शिक्षक माणिक चन्द्र झा ने कहा कि नीलम आनन्द जी के जयन्ती पर पिछले एक दशक से शिव शिष्यों ने जो प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न भुभागों में वृक्षारोपण किया है वह आज पर्यावरण मजबूती के लिए अहम माना जा रहा है साथ ही इसकी सराहना आम लोग कर रहे हैं। जयंती समारोह को सम्बोधित करते शिव शिष्यों ने कहा कि मुख्यालय रांची के आदेशानुसार आज देश के सभी जिलों में दीदी के जयन्ती पर शिव के शिष्य एवं शिष्याओं ने लाखों पेड़ पौधा लगाकर सांसें हो रही हैं कम,आओ वृक्ष लगाए हम का श्लोगन दिया। मौके पर गुरु भाई सियाराम चौधरी,शशी यादव,अनिल मिश्र,गुलशन राय,शिवजी दास, प्रमोद मिश्र,चुना झा,श्रवण पाठक,बिमल बढ़ई, भीम नारायण पंडित,गुरु बहन नीलम,रीता कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।
Tiny URL for this post: