सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS जिले के सलखुआ प्रखंड के अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ सलखुआ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में मध्य विद्यालय रैठी समेत संकुल के कई विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिका, छात्र- छात्रा, अभिभावक के साथ बड़े धूमधाम से बिहार पृथ्वी दिवस मनाया गया। छात्र- छात्रा द्वारा विद्यालय के बैनर के साथ प्रभात फेरी भी निकाला गया। जिसमें नारे भी लगाए गए, जल जीवन हरियाली, तब ही होगी खुशहाली। एक वृक्ष एक पुत्र के समान, इसकी देखभाल करना हमारी जिम्मेवारी है।
बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर छात्र- छात्रा के द्वारा नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया गया, छात्र-छात्राओं के बीच मिठाइयां भी बांटी गई। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में शिक्षक शिक्षिका छात्र-छात्रा एवं अभिभावक को पर्यावरण संरक्षण हेतु निम्नांकित 11 सूत्री संकल्प दिलाया गया।
(१) प्रत्येक वर्ष कम से कम एक पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा एवं देखभाल कर वृक्ष बनाऊंगा / बनाऊंगी।
(२) अपने आस-पड़ोस के तालाब, नदी, पोखर एवं जल स्रोतों को प्रदूषित नहीं करूंगा इसके लिए दूसरे को भी प्रेरित करूंगा/ करूंगी।
(३) आवश्यकता से अधिक जल का उपयोग नहीं करूंगा इस्तेमाल के बाद नल को बंद कर दूंगा / दूंगी।
(४) अपने घर, विद्यालय, आस- पड़ोस में वर्षा के जल संचय हेतु अपने परिवार के सदस्यों को प्रेरित करूंगा/ करूंगी।
(५) बिजली का उपयोग आवश्यकता अनुसार ही करूंगा/ करूंगी, घर से बाहर निकलते समय बिजली के बल्ब, पंखा को बंद कर दूंगा/ दूंगी।
(६) अपने घर विद्यालय एवं आस-पड़ोस उसको स्वच्छ रखते हुए वहां से निकलने वाले कूड़े को कूड़ेदान में डालूंगा/ डालूंगी।
(७) प्लास्टिक, पॉलिथीन का उपयोग बंद कर कपड़े, कागज के थैलों का उपयोग करूंगा/ करूंगी और अन्य लोगों को प्रेरित करूंगा/ करूंगी।
(८) जीव- जंतु एवं पशु- पक्षियों के प्रति प्रेम का भाव रखूंगा/ रखूंगी, इसके लिए यथासंभव दाना- पानी की व्यवस्था कर करूंगा/ करूंगी।
(९) नजदीक के कार्य पैदल अथवा साइकिल से करूंगा/ करूंगी।
(१०) कागज का अनावश्यक उपयोग नहीं करूंगा/ करूंगी, इसके लिए दूसरे को भी प्रेरित करूंगा/ करूंगी।
(११) मैं खुले में शौच नहीं कर शौचालय का उपयोग करूंगा/ करूंगी। शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर राजकीय वृक्ष पीपल फलदार वृक्ष आम, लीची, कटहल, जामुन, अमरूद, अनार, ईख समेत लगभग 50 वृक्ष लगाए। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रत्येक व्यक्ति आज शपथ लें कि अपने अपने घर में कम से कम पांच वृक्ष जरूर लगाएं जिससे कि प्रदूषण से मुक्त होकर स्वच्छ हवा ग्रहण करें। मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, शिव कुमार सरिता कुमारी सुप्रभा कुमारी, एकता भारती, किरण सिंन्हा, अजीत कुमार, परमानंद कुमार, राजेश जोशी, नवनीत कुमार, दिगंबर, गोविंद, शंकर, प्रमोद, रीना कुमारी ममता देवी नेहा कुमारी शिवानी कुमारी आदि उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: