सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी द्वारा कल से शुरू हो रहे सदस्यता अभियान के निमित बुधवार को आवश्यक बैठक आयोजित हुई। उत्तर बिहार विधि विद्यार्थी कार्य संजोयक मोनू झा ने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर वर्ष सदस्यता अभियान चलाती है। इसके माध्यम से छात्र एवं छात्राओं के अंदर छात्र आज का नागरिक” और “छात्रशक्ति – राष्ट्रशक्ति” का आवाहन देकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्य में जोड़ती है ।परिषद से जुड़कर युवाओं को एक साथ, परिवार, समाज, राष्ट्र और नीति निर्माण की प्रक्रिया का महत्वपूर्ण अंग बना लेता है।इसलिए आज छात्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण का ध्येय यात्री है अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद । वही जिला सह संजोयक कृष्णकांत गुप्ता ने कहा कि परिषद से जुड़ा हर सदस्य भिन्न भिन्न भूमिकाओं को साकार करता है।
परिषद के संस्कार युवाओं के उत्तम चरित्र निर्माण पर विशेष जोर देते हैं और वर्ष भर रचनात्मक गतिविधि चला कर उनको अन्य कुरीति से जुड़ने से बचाता है। नगर मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद संभवत विश्व का एक मात्र संगठन है जहां छात्र और शिक्षक एक साथ मिलकर काम करते हैं। यह हमारी प्राचीन गुरु शिष्य परंपरा की खुशबू से शैक्षिक वातावरण को अनुशासित और विश्वसनीयता प्रदान करता है। इस वर्ष उत्तर बिहार प्रांत सहित जिला में आज 01 अगस्त से सदस्यता का शुरुआत होगा और जैसा प्रांत ने निर्णय लिया है कि इस बार तीन स्तर से सदस्यता होगा जो कि पहला 1से 12 अगस्त तक हाई स्कूल में 12वी के छात्र एवं छात्राओं का सदस्याता होगा ,फिर 16 अगस्त से 27 तक महाविद्यालय के छात्रों का ओर 28 अगस्त से 30 अगस्त तक गुरुजनों का सदस्यता होगा।अंत में 31 अगस्त को महा सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।
Tiny URL for this post: