सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS जिले के बनमा ईटहरी प्रखंड के दो विद्यालय प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया एवं नव प्राथमिक विद्यालय शर्मा टोला महारस का औचक निरीक्षण बीपीएम द्वारा 31 जुलाई 24 को किया गया था। दोनों विद्यालय में प्रधानाध्यापक द्वारा मनमर्जी से विद्यालय संचालन, चावल गबन मामले को लेकर बीईओ विद्यानंद तिवारी ने स्पष्टीकरण तलब किया है। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि। 31 जुलाई 24 को आपके विद्यालय का औचक निरीक्षण बीपीएम द्वारा किया गया था। विद्यालय संचालन में अनियमितता एवं विद्यालय से बिना सूचना अनुपस्थित प्रभारी प्रधानाध्यापक बिलास सिंह एवं तपेश्वर चौधरी से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद तिवारी ने जबाब मांगा है।
निरीक्षण के दौरान विद्यालय में 152 बच्चे उपस्थित थे। जबकि एमडीएम पोर्टल पर 199 बच्चे की उपस्थिति दर्ज थी। जुलाई माह में विभाग द्वारा 1000 किलो चावल उपलब्ध कराई गई थी। भौतिक सत्यापन के दौरान 900 किलो चावल ही उपलब्ध पाया गया है। प्राथमिक विद्यालय नवटोलिया का औचक निरीक्षण बीपीएम ने में पांच शिक्षकों में चार शिक्षक ही मौजूद पाए गए। जबकि विद्यालय की भौतिक सत्यापन किया गया तो 55 छात्र ही उपस्थित थे।जुलाई माह में विभाग द्वारा विद्यालय को 1200 किलो चावल उपलब्ध कराया गया।जिसमें 800 किलो चावल ही उपलब्ध पाया गया। विद्यालय में अनियमितता के मद्देनजर दोनों प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण की मांग की गई है।
Tiny URL for this post: