सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS जिले के महिषी प्रखंड स्थित वीरगांव पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय वीरगांव में एक शिक्षक नें एक छात्र को बुरी तरह पिटाई कर फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने बताया कि उक्त शिक्षक शराब के नशे में था। बताया गया कि विद्यालय के शिक्षक अमित कुमार के द्वारा वर्ग पांच के दस वर्षीय छात्र विकेश कुमार राय को कपड़ा उतार कर बेरहमी से पिटाई कर दी। जबकि छात्र नें शिक्षक सें बार बार विनती करते रहा लेकिन शिक्षक तब तक उसे पीटता रहा जब तक वह बेहोश होकर ना गिर पड़ा। उसकी माँ ने बताया कि मेरे बेटे को क्लास रूम में कपड़ा उतार कर बेहरमी पिटाई कर अपने हैवानियत का परिचय दिया है।
उक्त शिक्षक शराबी है और शराब के नशा में बराबर इस तरह का घटना को अंजाम देकर विद्यालय से फरार हो जाता है। बच्चे के अविभावक को जब इस बात का जानकारी हुआ तो बच्चे की मां विद्यालय गई तो शिक्षक अमित कुमार के द्वारा कहा गया ज्यादा बोलेगी तो हम एससी एसटी केस कर बरवाद कर देंगे। यह कहते हुए विद्यालय से समय से पहले 2.15 में ही उक्त शिक्षक भाग गया। ग्रामीणों ने शिक्षा अधिकारियों से उक्त शिक्षक के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर छात्र का इलाज कराये जाने की मांग की है।