सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS समाज के सभी वर्गों के बीच बिना किसी भेदभाव राग-द्वेष एवं पक्षपात के समान रूप सें नियम कानून लागू करने के लिए पुलिस पदाधिकारी संविधान की शपथ लेकर वर्दी ग्रहण करते है। जिन्हें समाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं विधि व्यवस्था कायम रखने लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी जाती है। लेकिन जब चंद पुलिस पदाधिकारी वर्दी पहन अपनी महत्ती कर्तव्य को भूल पैसे लेकर निरीह एवं कमजोर लोगो पर अपनी अकड़ जमाने के लिए जाति विशेष को गाली-गलौज दी जाती है। तो समाज एकजुट होकर प्रजातांत्रिक पद्धति अंतर्गत वरीय पुलिस पदाधिकारियों से उचित न्याय की गुहार लगायी जाती है। इसी कड़ी में बनगांव थाना के पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार के गाली गलौज वाले ओडियो पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुदीप कुमार सुमन ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डीआईजी कोसी रेंज से बर्खास्त करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारी के द्वारा गाली शब्द के प्रयोग के साथ खास जाति को गाली दी गई है। जो ना सिर्फ पुलिस मैन्युअल का उल्लंघन है। साथ ही साथ इनके आचरण से सामाजिक सौहार्द भंग हो सकता जो पुलिस की छवि को कलंकित करता है। ऐसे अपराध करने वाले को निलंबित के बदले बर्खास्त करना चाहिए। ऐसे मानसिकता वाले पुलिस पदाधिकारी विभाग और समाज दोनों के लिए नासूर हो सकता है। सुदीप कुमार सुमन ने कहा कि इनके खिलाफ पुलिस महानिदेशक मानवाधिकार और गृह विभाग पटना तक शिकायत दर्ज करूंगा। साथ ही साथ पूरे प्रकरण में बनगांव थाना अध्यक्ष की भूमिका की जांच होनी चाहिए चूंकि वायरल ओडियो गाली गलौज का कारण पैसे का लेनदेन बताया जा रहा है। ज्ञात हो कि बनगांव की अलौकिक मिलन समारोह एवं घुमौर होली में समाजिक एवं साम्प्रदायिक समरसता देखते ही बनते है।जो सदियो से यह परम्परा आज भी कायम है।
Tiny URL for this post: