सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में रविवार को महावीर मंदिर में साप्ताहिक शाखा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य शिक्षक सुभाष चंद्र झा के संचालन एवं नगर संघचालक ई रामेश्वर ठाकुर के निर्देशन में विविध कार्यक्रम आयोजित हुई। डा मुरारी कुमार द्वारा सुक्ष्म योग प्रणायाम, अनुलोम विलोम भ्रामरी एवं ॐकार ध्वनि का सामूहिक उच्चारण किया गया।साथ ही एकात्मता स्त्रोत, सुर्य नमस्कार मंत्र,अमृत वचन,सुभाषित,एकल गीत,सामूहिक गीत एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बौद्धिक देते हुए डॉ कुमार ने कहा कि सनातन धर्म में भगवा ध्वज का बहुत महत्व है।यही कारण रहा कि भगवान राम नें इस ध्वज की पूजा अर्चना कर धारण किया वही महाभारत युद्ध में अर्जुन के रथ पर भगवा ध्वज स्थापित किया।साथ ही हनुमान ने भी इस भगवा ध्वज को सदैव धारण किया। उन्होने कहा कि भगवा ध्वज त्याग तपस्या और समर्पण का रंग है।इसके नयनाभिराम दर्शन मात्र सें सारे कल्मष का हरण हो जाता है।
उन्होंने कहा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार ने किसी व्यक्ति को गुरू नही बनाया ब्लकि तत्व के रूप में भगवा ध्वज को गुरू माना।जो सदैव प्रेरणादायक है।यही कारण है कि संघ विगत 99वर्षों से अखंड अटूट अविरल साधना में तल्लीन है।उन्होंने कहा कि संघ के स्वयंसेवक भगवा ध्वज के प्रति सर्वस्व समर्पण कर अपनी गुरु दक्षिणा की राशि अर्पित करते है।संघ पैसे के.लिए नही अपितु समाज व व्यक्ति को संगठित करते है।वही नियमित शाखा के माध्यम सें व्यक्ति में चरित्र निर्माण किया जाता है।इस अवसर पर जिला सह संघचालक डॉ मुरलीधर साहा,डॉ अरुण कुमार सिंह, डॉ रंजीत सिंह, संतोष कुमार झा,अवधेश कुमार झा,सुरेंद्र भगत,प्रो ज्योति श्रीवास्तव, उदाहरण भगत, श्रवण कुमार, प्रवीण कुमार,संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
Tiny URL for this post: