सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS जिला पदाधिकारी वैभव चौधरी द्वारा बरियाही स्थित नवोदय विद्यालय के प्रांगण में नवोदय विद्यालय समिति द्वारा आयोजित 32 वें क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता (पटना क्षेत्र) का शुभारंभ किया गया। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने आज से प्रारंभ हुए त्रिदिवसीय क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रतिभागियों को बधाई एवं प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामना दी। उन्होंने कहा की प्रतियोगिता में भाग ले रहे प्रत्येक प्रतिभागी को खेल भावना के साथ बेहतर प्रदर्शन हेतु प्रतिबद्ध होना चाहिए एवं परिणाम को सकारात्मक रूप से लेना चाहिए। प्रत्येक विद्यार्थी को खेल के साथ साथ पढ़ाई लिखाई को पूर्ण मनोयोग/तत्परता से पूर्ण करने हेतु तत्पर होना चाहिए जो उनके सुखमय भविष्य के लिए आवश्यक है। मोबाइल, सोशल मीडिया के प्रति आकर्षण विद्यार्थियों के पढ़ाई लिखाई में बाधा उत्पन्न करता है। अत: सुखद भविष्य के लिए आवश्यक है की विद्यार्थी यथासंभव मोबाइल से दूरी बनाकर रखे। उन्होंने कहा की सही दिशा में पूर्ण समर्पण के साथ मेहनत सुखद भविष्य को सुनिश्चित करता है,जबकि उदेश्यहीन कार्यों में समय की बरबादी असहज परिस्थिति को जन्म देता है।
अत: विद्यार्थियों को समय के सदुपयोग हेतु तत्पर होना चाहिए। प्राचार्य नवोदय विद्यालय डी०के०झा द्वारा प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर जानकारी दी गई आज से प्रारंभ त्रिदिवसीय 32 वे क्षेत्रीय क्रिकेट प्रतियोगित(पटना संभाग) में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल कुल 64 नवोदय विद्यालयों एवम स्काउट/गाइड से संबंधित कुल 425 प्रतिभागी(344 बच्चे,19 बच्चियां, 63 स्काउट) भाग ले रहे है। त्रिदिवसीय क्रिकेट ट्रायल प्रतियोगिता के दौरान प्रदर्शन के आधार पर प्रतियोगिता में भाग ले रहे 14 वर्ष,17 वर्ष एवं 19 वर्ष आयु वर्ग के प्रतिभागियों में से प्रत्येक वर्ग के क्रमश:14 प्रतिभागियों अर्थात समेकित रूप से 42 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयन पश्चात प्रतिभागियों को 15 दिनो का प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं उन्हे राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्राचार्य ने खेल के विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए जिलाधिकारी की सराहना की एवं उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम शुभारंभ के अवसर पर छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। धन्यवाद ज्ञापन उप प्राचार्य नवोदय विद्यालय द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर उप निदेशक जनसंपर्क एवं अन्य सम्बन्धित उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: