सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS जिलाधिकारी वैभव चौधरी की अध्यक्षता में शनिवार को आहुत बैठक में निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग 107 एवं 327 ई की अद्यतन क्रियान्वयन स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई एवं उपयुक्त दिशा निर्देश दिया गया।समीक्षा क्रम में एनएच 107 परियोजना क्रियान्वयन संबंधित प्रतिनिधि द्वारा मौजा चैनपुर,मौजा पररी,मौजा बनगांव के 1300 मीटर स्ट्रेच में व्यवधान होने के कारण कार्य बाधित होने के संबंध में जानकारी दी गई।जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने बताया की उक्त वर्णित मौजा में संरचना मूल्यांकन कर प्राक्कलन स्वीकृति के लिए परियोजना निदेशक,बेगूसराय को भेजा गया है,स्वीकृति अभी तक अप्राप्त है।तदनुसार संबंधित परियोजना निदेशक को अविलंब प्राक्कलन अनुमोदन कर,तत्संबंधी प्रतिवेदन जिला भू अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है ताकि व्यवधान को यथोचित समाधान की दिशा में आवश्यक कारवाई की जा सके। सिमरी बख्तियारपुर अंतर्गत बलथी मौजा में कार्य बाधित होने के संबध में जानकारी दी गई।
जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने इस संबध में बताया की आज ही अंचलाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर से तत्संबंधी प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है,प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर आवश्यक कारवाई करते हुए परियोजना के सुचारु क्रियान्वयन में उत्पन्न व्यवधान को दूर करने की कारवाई अविलंब की जाएगी।समीक्षा के क्रम में बल्ही मौजा में भी व्यवधान होने के संबंध में अवगत कराया गया।जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने इस संबंध में बताया की पूर्व में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,पुलिस बल के माध्यम से परिलक्षित व्यवधान को दूर करने की कारवाई क्रम में कुछ संबंधित रैयतो द्वारा सरंचना को स्वयं हटाने के लिए हामी भरी गई थी,परंतु उनके द्वारा आंशिक रूप से इस दिशा में कार्य किया गया है।निर्देश दिया गया की संबंधित अंचलाधिकारी कार्यकारी एजेंसी को शेष सरंचना जिसके कारण परियोजना क्रियान्वयन में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है,को हटाने में सहयोग करेंगे।परियोजना 327 ई की वर्तमान क्रियान्वयन स्थिति समीक्षा क्रम में संलग्न कार्यकारी एजेंसी प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई। की बनगांव मौजा अंतर्गत लगभग 400 मीटर में कतिपय रैयतों द्वारा व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है,तदनुसार अनुमंडल पदाधिकारी सदर को संबंधित थाना के माध्यम से व्यवधान को अविलंब दूर करने का निर्देश दिया गया है।
इसके अतिरिक्त सिहोल,बेला मौजा में कतिपय संरचनाओं को हटाया जाना है,परियोजना के सुचारु क्रियान्वयन निमित उक्त कार्य को अविलंब पूर्ण करने के संबंध में संलग्न कार्यकारी एजेंसी द्वारा अनुरोध किया गया है।जिला भू अर्जन पदाधिकारी ने इस संबंध में बताया की संबंधित मौजा का प्राक्कलन अनुमोदन हेतु परियोजना निदेशक,सुपौल के पास भेजा गया है,स्वीकृति अभी तक अप्राप्त है।स्वीकृति प्राप्त होते ही उक्त वर्णित समस्या का निवारण कर लिया जायेगा।समीक्षा के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी को परियोजना 107 विद्यालयों के विरूपित संरचना को ठीक करने हेतु प्राप्त राशि के अविलंब उपयोग करने का निर्देश दिया गया है।दोनो परियोजना क्रियान्वयन से संबंधित फोटोग्राफ्स संबंधित व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करने का निर्देश दिया गया है।बैठक में जिला भू अर्जन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।
Tiny URL for this post: