सहरसा/अजय कुमार : SAHARSA LATEST NEWS सदर थाना क्षेत्र के एसपी आफिस चौक पर मंगलवार की सुबह विशालकाय बरगद का पेड़ जड़ से उखरकर अचानक सड़क पर गिर पड़ा।जिस कारण एक ई रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया वही चालक को भी सर में चोट लगने से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बिना हवा आंधी पानी के अचानक से बरगद का पेड़ गिर गया। जिसके कारण इसकी चपेट में एक ई रिक्शा आ गया जो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं चालक को भी सर में काफी चोट लगी है।सड़क पर पेड गिरने से लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई वही घंटो यातायात बाधित रहा।इस अवसर पर उपस्थित लोग जहां एक और वीडियो बनाने में व्यस्त रहे जबकि चोट से कराह रहा ई रिक्शा चालक की कोई सुधि देने वाला नहीं था। इस दरम्यान कोशी चौक निवासी दूरदर्शन पत्रकार आनंद झा ने घायल ई रिक्शा चालक को अपने मोटरसाइकिल पर बिठाकर सदर अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों द्वारा उनका इलाज किया गया।ज्ञात हो कि ई रिक्शा चालक उपेंद्र दास बनगांव क्षेत्र के वासुदेव गांव निवासी है। जो ई रिक्शा चला कर अपने परिवार का गुजर बसर कर रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से रिक्शा की क्षतिग्रस्त होने एवं शारीरिक चोट लगने पर उचित मुआवजा की मांग की है।स्थानीय लोगों ने बताया कि विशाल बरगद का पेड़ गिरने के कारण बड़ी अनहोनी किसी तरह टल गई।हालांकि अचानक बरगद का पेड़ गिरने से अगल बगल में स्थित दुकानों की भी काफी क्षति हुई है।वहीं पेड गिरने के बाद नगर निगम के द्वारा टहनी की कटाई कर मलबे को साफ किया जा रहा है।
Tiny URL for this post: