सहरसा, अजय कुमार : SAHARSA LATEST NEWS सदर थाना अध्ययन को रात्रि गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना मिली कि स्थानीय सुखासन गांव वार्ड नंबर 9 निवासी सतनारायण यादव के पुत्र सोनू कुमार अवैध हथियार को घर में रखकर उसकी खरीद बिक्री कर रहे हैं।सूचना के सत्यापन के लिए सदर थाना और जिला आसूचना इकाई की टीम का गठन किया गया। फिर आरोपी के घर पर छापामारी की गई। उनके घर के सभी सदस्य घर से फरार पाए गए। लेकिन घर की तलाशी लेने पर तीन देसी कट्टा , एक देशी रिवाल्वर और 13 जिंदा कारतूस के साथ 10 खोखा बरामद किया गया।सदर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में साइबर डीएसपी अजीत कुमार ने बताया कि सुखासन निवासी सतनारायण यादव के पुत्र सोनू कुमार के घर पर छापामारी की गई।घर के सभी व्यक्ति फरार थे। घर से तीन देसी कट्टा एक रिवाल्वर 13 जिंदा कारतूस और 10 खोखा बरामद किया गया है।
जिसको लेकर सदर थाना कांड संख्या 764/24 दर्ज की गई है।उक्त फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।पुलिस टीम में सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार , जिला आसूचना इकाई पदाधिकारी पुलिस अवर निरीक्षक जयशंकर प्रसाद,पुलिस अवर निरीक्षक गुंजन कुमार जिला आसूचना इकाई के कर्मी के अलावे सदर थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी,बजरंगी कुमार, मुकेश यादव के साथ सदर थाना की सशस्त्र बल मौजूद थी। फरार अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जांच पड़ताल की जा रही है। सूचना मिल रही है कि फरार आरोपी अवैध हथियार को मंगाकर खरीद बिक्री का कार्य किया करते थे। जिनकी गिरफ्तारी जल्द होगी।
Tiny URL for this post: