सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS जिलाधिकारी की अध्यक्षता में शनिवार को खरीफ अन्तर्गत उर्वरकों के परिचालन वितरण, संवारण एवं बिक्री पर अनुश्रवण हेतु जिला उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला परामर्शी एवं महिषी विधायक गुंजेश्वर साह, जिला परिषद अध्यक्ष किरण देवी आदि उपस्थित थे। आयोजित बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में 9948.88 एमटी यूरिया, 1339.170 एमटी डीएपी, 924.070 एमटी एओपी, 4120.280 एमटी एनपीके एवं 661.900 एमटी एसएसपी उपलब्ध है। किसानों द्वारा उर्वरक की कमी की कोई शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। महिषी विधायक गुंजेश्वर साह ने जानकारी दी कि क्षेत्र में किसानों द्वारा कहीं से उर्वरक की अनुपलब्धता से संबंधित शिकायत प्राप्त नहीं है। किसानों को इस बार उर्वरक सहजता से उपलब्ध है।खरीफ मौसम में उर्वरक की कमी होती है जिसकी तैयारी अभी से करने की आवश्यकता है।
वर्तमान में किसानों द्वारा उर्वरक की मांग कम की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिले में उपलब्ध उर्वरक की पॉश में उपलब्धता एवं भौतिक मात्रा का सत्यापन करा लें ताकि उर्वरक की उपलब्धता की वास्तविक मात्रा की जानकारी हो।जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा उर्वरक रेट चार्ट उपलब्ध कराया गया।वही विधायक महिषी द्वारा सुझाव दिया गया कि उर्वरक का रेट चार्ट प्रखंड मुख्यालयों में एवं जिला मुख्यालयों में फ्लेक्स के माध्यम से प्रदर्शित किया जाय, ताकि किसानों को उवर्रक के दर की सही जानकारी हो एवं अनावश्यक परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि जिला प्रशासन द्वारा प्रखण्ड के नामित नोडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रखण्ड कृषि पदाधिकारी एवं सबंधित अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के साथ एक जाँच दल का गठन किया जाय जी प्रतिष्ठानों पर सतत् निगरानी रखेंगे तथा प्रतिष्ठानों की जाँच करेंगे। जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि उर्वरक दुकानों पर उर्वरक रेट चार्ट संधारित है।
दीवार लेखन में संधारित रेट चार्ट में उर्वरक मूल्य तालिका के साथ संबंधित प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, पंचायत कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार का मोबाईल नंबर अंकित कराया जा रहा है। जिससे किसी प्रकार की परेशानी की स्थिति में किसान सीधे संपर्क स्थापित कर समस्या का निवारण करा सकते है। जिलास्तर पर जिला कृषि कार्यालय में हेल्पलाईन नंबर-06478-228487 कार्यरत है, जिसके नोडल पदाधिकारी कुमार ऋषिरंजन सहायक निदेशक (प्रक्षेत्र), जिला कृषि कार्यालय, सहरसा है। जिलाधिकारी द्वारा प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक 15 अगस्त से पहले कराने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिले में किसानों को उर्वरक उपलब्धता की जानकारी हेतु स्थानीय दैनिक समाचार पत्रों में उर्वरक की उपलब्धता से संबंध में सूचना प्रसारित कराने हेतु निर्देशित किया।
Tiny URL for this post: