सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS अखिल भारतीय साहित्य परिषद् की मासिक बैठक कायस्थ टोला स्थित उपाध्यक्ष श्यामानंद लाल दास सहर्ष के निज आवास पर आयोजित की गई। परिषद् अध्यक्ष अवधेश झा अवध की अध्यक्षता और संरक्षक प्रो. डॉ. राणा जयराम सिंह के निर्देशन में चले बैठक के पहले सत्र में आगामी स्थापना दिवस पर होने वाले साहित्यिक कार्यक्रमों, पुस्तक विमोचन, विचार सह कवि गोष्ठी , देश के विभिन्न क्षेत्रों से कवियों को आमंत्रण आदि विषयों पर विचार की गई। साथ ही इस अवसर पर प्रांतीय अधिवेशन भी होना तय हुआ है।
अधिवेशन का विषय “कोशी अंचल के लोक देवता का साहित्य में योगदान” है। बैठक के दूसरे सत्र में कवि गोष्ठी संचालित की गई। जिसमें संरक्षक इंजीनियर रामेश्वर ठाकुर, ओम प्रकाश मुन्ना, डॉ. सतीश कुमार दास,उपाध्यक्ष मुर्तजा नरियरवी, महासचिव आनंद झा मुरादपुरी, संयुक्त सचिव मुरारी सिंह, संपादक मंडल के साहित्यकार, दिलीप झा दर्दी, रघुवंश झा, कार्यालय सचिव मनोज कुमार,आदि ने अपनी कविता से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
Tiny URL for this post: