सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के मध्य सरबेला में विद्यालय कुव्यवस्था का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करना एक जनप्रतिनिधि को मंहगा पड़ गया। शिक्षकों के बहकावे में आकर विद्यालय के रसोईया ने पंचायत जनप्रतिनिधि समिति सदस्य के खिलाफ थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग कर दी। विद्यालय की ओर से रसोईया द्वारा आवेदन देने के उपरांत पंचायत समिति सदस्य ने भी थाना में लिखित आवेदन देकर विपक्षियों द्वारा संगीन मुकदमों में फसाने की आशंका व्यक्त की है। आवेदन में बनमा ईटहरी प्रखंड के सरबेला पंचायत दक्षिणी के समिति सदस्य गजेंद्र शर्मा ने मध्य विद्यालय सरबेला मुसहरी / उत्क्रमित उच्च विद्यालय सरबेला में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ 13 जुलाई 24 को आवाज उठाया और विद्यालय के एक कक्ष में एक साथ सो रही तीन शिक्षिका की वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया था। उक्त वीडियो के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय का औचक निरीक्षण कर शिक्षिका सहित दो दो प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण तलब कर कार्यवाही किया है। जिसके आक्रोश में विद्यालय कर्मियों ने मेरे राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के सम्पर्क में आकर विद्यालय के रसोईया को मोहरा बनाते हुए मेरे खिलाफ षडयंत्र के तहत् मुकदमा कराया जा रहा है।इस बाबत थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
समिति सदस्य ने कहा है कि मध्य विद्यालय सरबेला के बच्चों द्वारा खाना में कीड़ा निकलने संबंधी शिकायत सहित अन्य शिकायत मिलने पर तहकीकात के क्रम में मैं कई प्रकार की खामियां जैसे कार्यरत छःह रसोईया अपनी उपस्थिति बनाकर विद्यालय से कई रसोईया का गायब रहना, साफ सफाई में कमी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय में कई शिक्षक शिक्षिकाओं का अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही व खुद शिक्षक का उपस्थिति बनाकर विद्यालय से गायब रहने संबंधी बातें उजागर हुई। 13 जुलाई को हमारे द्वारा विद्यालय की कुव्यवस्था के कुछ अंश का वीडियो वायरल करना विद्यालय कर्मियों को नागवार गुजरा। मेरे राजनीतिक विरोधियों को अपने पक्ष में लाकर विद्यालय कर्मियों द्वारा मेरे खिलाफ षडयंत्र करने लगे जिसके तहत कुछ रसोईया को मोहरा बनाकर एक मनग्रंथ व झूठा आरोप लगाते स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर मुझे तंग तबाह करने की कोशिष किया गया। विपक्षी मेरे जान के पीछे पड़े हुए हैं कब क्या कर बैठे कोई ठिकाना नहीं है। इन्ही बातों को लेकर समिति सदस्य ने दर्जनों ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त लिखित आवेदन देकर आवश्यक उचित कार्रवाई की मांग किया है। इस बाबत थाना अध्यक्ष ज्योतिष कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हुआ है जांच कर प्राथमिकी दर्ज किया जाएगा।
Tiny URL for this post: