सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान की महत्वपूर्ण बैठक रविवार को आयोजित की गयी। स्थानीय डीबी रोड स्थित गौरव ग्रिल्स में नाट्य निर्देशक कुंदन वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आगामी 24 एवं 25 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय एक्टिंग कॉम्पिटिशन सीजन-2 के सफल आयोजन हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। अध्यक्षता करते हुए श्री वर्मा ने कहा कि दो दशक से कला, कलाकार,साहित्य एवं संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन हेतु समर्पित उक्त संस्थान कि एक और नवीन प्रस्तुति एक्टिंग कॉम्पिटिशन सीजन-2 से प्रतिभा को आंकने, उभारने व प्रोत्साहन करने का एक सुनहरा अवसर होगा।
जिससे यहां के कला को अभिनय के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण प्लेटफार्मों जैसे रंगमंच, फिल्म, सीरियल, वेव सीरीज व शॉर्ट फिल्म इत्यादि में अपना भविष्य आजमाने का मौका मिलेगा और नये प्रतिभा निखर कर सामने आयेंगे। उन्होंने कहा कि कॉम्पिटिशन में भाग लेने हेतु रजिस्ट्रेशन प्रारंभ है जिसकी अंतिम तिथि 20 अगस्त तक निर्धारित है। इसमें अधिक से अधिक बच्चें भाग लेकर अपने प्रतिभा को आजमा सकते है। आयोजन को बेहतरीन बनाने के लिए तैयारियां चल रही है। बैठक में सुदर्शन कुमार, साकेत कुमार, राहुल गौरव,आदर्श भारद्वाज, अमन गौरव,रवि शंकर,अग्रीमा राज, वेदांशी सहित अन्य मौजूद थे।
Tiny URL for this post: