सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS व्यवहार न्यायालय स्थित वकालतखाना में विधायक योजना मद से दो कार्य योजना का विधायक डॉ आलोक रंजन ने शुभारंभ सोमवार को किया। विधायक डॉ रंजन ने व्यवहार न्यायालय स्थित वकालतखाना पूर्वी भवन के ऊपर एक पुस्तकालय भवन का निर्माण कार्य एवं पूर्व निर्मित एक पुस्तकालय भवन का जीर्णोद्धार कार्य का उद्घाटन किया। मौक़े पर जिला विधिवेत्ता संघ द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कर विधायक डॉ आलोक रंजन को सम्मानित किया गया। संघ ने इस कार्य के लिए विधायक डॉ आलोक रंजन के प्रति आभार व्यक्त किया। समारोह को संबोधित कर विधायक डॉ आलोक रंजन ने बताया कि हम हर वक्त क्षेत्र के विकास के लिए प्रयत्नशील रहते हैं। विधिवेत्ता संघ द्वारा व्यवहार न्यायालय में पुस्तकालय भवन का निर्माण एवं एक पूर्व निर्मित पुस्तकालय भवन के जीर्णोद्धार की आवश्यकता से मुझे अवगत करवाया गया।
हमने तत्क्षण निर्माण कराने की सहमति दी और आज इस भवन का लोकार्पण हो रहा है। यह हर्ष का विषय है। संघ के तरफ से मिले सम्मान से अभिभूत हूँ। आगे भी जो हमसे संभव होगा मैं तत्पर रहूँगा। मौक़े पर जिला विधिवेत्ता संघ अध्यक्ष विनोद कुमार झा, सचिव कृष्ण मुरारी प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, सुदेश कुमार सिंह, शिवेंद्र झा, ललन झा, हरिशेखर मिश्रा, उषा मेहता, राजकुमार यादव, उपेन्द्र झा, राज कुमार गुप्ता, अखिलेश वर्मा, शक्तिनाथ मिश्र, मदन प्रसाद, प्रभात सिंह, मुरली मनोहर चौधरी, प्रवीण सिंह, अनोज कुमार, लाल मोहन मेहता, अहमद हुसैन, प्रो रवींद्र झा फ़ुल बाबू, बिपिन प्रकाश, मणि कुमार झा, विनय यादव, नीतीश सिंह, ज्योति सिंह, हरिवंश सिंह, आशा राय सहित कई अधिवक्ता मौजूद रहे।
Tiny URL for this post: