सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS संसद सत्र में लोकसभा में शून्यकाल के दौरान मधेपुरा सांसद दिनेश चंद्र यादव ने क्षेत्र की समस्याओं के प्रति ध्यानाकर्षन कर मामला उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार के सहरसा जिला के तहत आरसीडी के पथ एनएच 107 के रंगिनियां से सोनवर्षा राज तक 15 किलोमीटर एवं पंचगछिया से नवहट्टा आठ किलोमीटर सिंगल रोड है। जिससे लोगों को यातायात एवं आवागमन में भारी कठिनाई होती है। बराबर लोग दुर्घटनाग्रस्त भी हो रहे है। जिससे लोगों की बराबर दुर्घटना से मृत्यु भी होती रहती है।
वही लोगों को भीषण जाम का भी सामना करना पड़ता है। वही प्रशासन को भी सामान्य स्थिति बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। ऐसे में इस पथ का चौड़ीकरण करना आवश्यक है। उन्होंने मंत्री सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय से मांग किया कि जनहित में सेंट्रल रोड फंड से इस पथ का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण अविलंब कराया जाय ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
Tiny URL for this post: