सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS नगर परिषद से नगर-निगम तो बन गया। नये मेयर,उप मेयर तथा नये वार्ड पार्षद का भी चुनाव हुए लगभग डेढ वर्ष बीत चुका। लेकिन शहर की साफ सफाई बद से बदतर हो गई। वही घर-घर कचरा उठाव भी बंद हो गया। जिस कारण शहरवासी गंदगी के बीच रहने को अभिशप्त हैं। जबकि साफ-सफाई के लिए दो दो एजेंसी कार्यरत है।फिर भी सड़कों के किनारे नाला निर्माण, साफ-सफाई तथा जलजमाव की समस्या जस की तस बनी हुई है। वही नगर-निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर करने के लिए कई आंदोलन भी हूए। लेकिन समस्या का अब तक कोई निराकरण नही हो पाया। वही शहर के समाजसेवी ने बताया कि नगर-निगम में साफ-सफाई,फांगिग, दीवार लेखन, ब्लीचिंग छिड़काव तथा सफाई कर्मियो के मजदूरी में जमकर भ्रष्टाचार किये जा रहे है। वही बरसात के दिनों मे शहर के विभिन्न वार्ड में मिट्टी एवं सड़क निर्माण योजना चलाई जा रही है।जबकि 15 जून के बाद मानसून के कारण मिट्टी वर्क पर प्रतिबंध है।उन्होंने बताया वार्ड नंबर 21 में एनएच 107 से लूटन यादव के घर तक 14 लाख से अधिक राशि सें सड़क निर्माण कार्य का आवंटन किया गया है। जबकि उक्त सड़क का निर्माण विधायक आलोक रंजन द्वारा किया गया है। जिसका उद्घाटन का शिलापट भी लगा हुआ है।
साथ ही उक्त सड़क पर आरईओ द्वारा भी उक्त पथ पर निर्माण कार्य का बोर्ड लगा हुआ है। ऐसे में उक्त सड़क निर्माण का जांच आवश्यक है। दूसरा मो इतेशार खां के घर से मो कलाम के घर तक मिटी सोलिग की दो योजना है। काम शुरू से पहले साईन वोर्ड लगना चाहिए।जिसकी अनदेखी की गई है। उन्होंने बताया कि करीब एक सौ योजना चल रहा है।जहां कोई शिलापट पर कार्ययोजना से संबंधित प्राक्कलित राशि एवं कार्य एजेंसी का उल्लेख नही किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि नगर-निगम द्वारा आवास योजना में भी जमकर धांधली की जा रही है। वही नगर आयुक्त द्वारा सामान्य बोर्ड की बैठक एवं सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिए गये निर्णयों पर विभिन्न योजना का क्रियान्वयन करने का निर्णय लिया गया है। वार्ड संख्या 01 में उमेश यादव के घर से शंभु भगत के घर तक नाला निर्माण कार्य। वार्ड नं0-01 में भजन यादव के खेत से छोटी नहरी (लैब) तक नाला निर्माण कार्य,वार्ड नं0-02 में रामलोचन के घर से लेकर मैन रोड सीताराम साह के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी सड़क निर्माण कार्य। वार्ड नं0-40 में संजय यादव के आटा मील से बलराम सिंह के घर होते हुए बनगाँव रोड तक मिट्टी सोलिंग एवं पीससी निर्माण कार्य। वार्ड नं0-14 में राधे सिंह (अनुराग गली) के घर से शशि सिंह के घर होते हुए विजय दास के घर तक आरसीसी नाला सह पीसीसी सड़क निर्माण कार्य।वार्ड नं0-19 में फकीर टोला में मो० नूर आलम के घर से मस्जिद तक आरसीसी नाला सह पी०सी०सी सड़क निर्माण कार्य।
वार्ड नं0-08 में अवधेश साह के घर से फोजी मोड पिचिंग तक मिट्टी सोलिंग एवं पी०सी०सी० निर्माण कार्य। वार्ड सं० 18 में भगवती चौक से बासो दास के घर तकमिट्टी सोलिंग एवं पी०सी०सी० निर्माण कार्य। वार्ड नं0-08 में शाहपुर सीमा से जगदीश के घर तक मिट्टी एवं पीसीसी निर्माण कार्य। वार्ड नं0-03 में मुख्य सड़क से लेकर अमरेश यादव के घर तक नाला एवं पी०सी०सी० निर्माण कार्य।वार्ड नं0-05 में नरेश यादव के घर से सारिका रानी एवं बंभु यादव के घर तक मिट्टी सोलिग एवं पी०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य।वार्ड नं0-22 में ट्रांसफरमर से घुटर मेहता के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पी०सी०सी० निर्माण कार्य। वार्ड नं0-26 में मास्टर नाजीर के घर से हाजी जक्की साहब एवं हसीद खान के घर होते हुए मसलुम के घर तक पी०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य। वार्ड नं०- 06 में विमल यादव के घर से पंकज झा के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पी०सी०सी सड़क निर्माण कार्य।वार्ड नं0-17 में उदय कुमार के घर से अजय यादव के घर होते हुए भवीसाह चौक तक मिट्टी सोलिग एवं पी०सी०सी० निर्माण कार्य।किरिसेंट मोल एकडमी तक आरसीसी० नाला सह वार्ड नं0-27 में लक्ष्मण के घर से बढ़ाई टोला मंदिर होते हुए पीसी०सी० सड़क निर्माण कार्य।वार्ड नं0-18 में नरेश मोहन झा एवं सुनील के घर से सुरेन्द्र दास के घर तक मिट्टी सोलिंग पी०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य।
मध्य विद्यालय होते हुए रतन सिंन्हा के घर तक पी०सी०सी० वार्ड नं0-30 झपड़ा टोला रेलवे काला के नजदीक से राजेन्द्रवार्ड नं0- 20 में स्कॉट गली से कुमोद झा के घर तक नाला एवं पी०सी०सी० सड़क वार्ड नं०- 20 एन०एच० 107 से संतोष श्रीवास्तव के घर तक,वार्ड नं0- 24 में चिडैया धर्मा के घर दक्षिण बजरंगीवली स्थान तक मिट्टी सोलिंग एंव पी०सी०सी० निर्माण कार्य। वार्ड नं0- 07 में मैन रोड से मोहित यादव के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पी०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य। वार्ड नं0- 33 छोटू के दुकान से सुनिल महतो के घर तक,मिट्टी एवं पी०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य। तक आर०सी०सी० नाला सह पी०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य। वार्ड नं0-23 हरिकिशोर यादव के घर से सुमन पंडित के घर,वार्ड नं0-24 में संतोष के घर से मैन रोड तक मिट्टी सोलिंग एवं पी०सी०सी० सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
Tiny URL for this post: