सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA LATEST NEWS सौरबाजार पुलिस ने 30 जुलाई को थाना क्षेत्र के महेशपुर बहियार स्थित नगर के गड्ढे से एक युवती का सड़ा गला शव बरामद मामले का उद्भेदन करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उद्भेदन को लेकर सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसडीपीओ आलोक कुमार ने जानकारी देते बताया कि महेशपुर बहियार स्थित नगर के गड्ढे में बीते 30 जुलाई को एक युवती का सड़ा गला शव मिट्टी के अंदर गड़ा बरामद हुआ था। जिसको लेकर महाल चौकीदार के बयान पर सौरबाजार थाना में मामला दर्ज कर लिया गया था। अनुसंधान के क्रम में थानाध्यक्ष को सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के खैरा गांव की रहने वाली एक युवती पिछले कुछ दिनों से गायब है। जिस संबंध में उसके परिजन एवं रिश्तेदार कुछ छिपा रहे हैं।
सूचना के सत्यापन के लिए युवती के भाई को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की गई तो उसने घटना के दिन दिल्ली में रहने की बात कहते हुए युवती के कपड़े, कद काठी से उक्त शव को अपनी बहन होने की संभावना जताई। उसके बाद पुलिस ने शुक्रवार को युवती के बहनोई महेशपुर निवासी धर्मदेव कुमार उर्फ धर्मा पिता प्रमोद यादव को गिरफ्तार किया। जहां बहनोई धर्मा ने घटना में युवती की मां भूलो देवी, युवती का भाई विवेक कुमार, धर्मा का पिता प्रमोद यादव उर्फ रहमान, युवती के मौसा मंटून यादव एवं युवती के मामा विगन यादव द्वारा युवती के जहर खा लेने से मृत्यु हो जाने के बाद उसके शव को छिपाने के उद्देश्य से महेशपुर बहियार स्थित नगर में गाड़ दिए जाने की बात स्वीकार की।उसके बाद लड़की के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि घटना में शामिल अन्य सदस्य फरार हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं घटना के उद्भेदन में सौरबाजार थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सहित थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
Tiny URL for this post: